28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

33 गेंद, आठ चौके, छह छक्के, 20 वर्षीय इस अफगानी युवा की तूफानी बल्लेबाजी से टीम को मिली जीत

अगले साल आईपीएल में अफगानिस्तान का यह युवा क्रिकेटर धमाल मचाते हुए दिख सकता है। आक्रमकता के साथ-साथ इनमें अच्छी प्रतिभा है।

2 min read
Google source verification
afgha

33 गेंद, आठ चौके, छह छक्के, 20 वर्षीय इस अफगानी युवा की तूफानी बल्लेबाजी से टीम को मिली जीत

नई दिल्ली। आयरलैंड के दौरे पर गई अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच जीत हासिल करते हुए शानदार शुरुआत की है। आयरलैंड के ब्रेडी में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 16 रनों के अंतर से हरा दिया। बारिश के कारण इस मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 18-18 ओवर का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने हजरातुल्लाह जेजेई की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत सात विकेट के नुकसान पर 170 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम निर्धारित 18 ओवर में नौ विकेट पर मात्र 144 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

जेजई की तूफानी बल्लेबाजी-
इस मैच में अफगानिस्तान की ओर से हजरातुल्लाह जेजई ने तूफानी बल्लेबाजी की। अपना दूसरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे युवा बल्लेबाज 33 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी के दौरान जेजई ने आठ चौके और छह छक्के लगाए। 20 साल के जेजई के अलावा अफगानी कप्तान असगर स्टानिकजई ने 30 गेंदों पर 31 और मोहम्मद शहजाद ने 21 गेंदों पर 29 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की ओर से जोशुआ लिटल ने 20 रन पर दो विकेट, टायरोन केन ने 50 रन पर दो विकेट, पीटर चेज ने 29 रन पर एक विकेट और सिमी सिंह ने 27 रन पर एक विकेट हासिल किया।

राशिद ने चटकाए तीन विकेट-
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे। आयरलैंड के लिए कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज गैरी विल्सन ने 23 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली। इसके अलावा पॉल र्स्टलिंग ने 19 गेंदों पर 17, जॉर्ज डॉकरैल ने 13 गेंदों पर नाबाद 22 और सिमी सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से दुनिया के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज राशिद खान ने 35 रन पर तीन विकेट, मुजीब उर रहमान ने 14 रन पर दो विकेट, आफताब आलम ने 30 रन पर दो विकेट हासिल किए। वहीं फरीद अहमद और मोहम्मद नबी को एक-एक विकेट मिला।