
OMG: भारत के जुड़वा क्रिकेटरों का धमाल, एक ही मैच में दोनों भाईयों ने लगाया शतक
नई दिल्ली। इंडिया रेड और इंडिया ग्रीन के बीच खेला गया दलीप ट्रॉफी का पहला मैच बेनतीजा रहा। मैच के चौथे एवं आखिरी दिन सोमवार को इंडिया रेड ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट के नुकसान पर 262 रनों पर घोषित कर दी। इंडिया रेड ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए थे और इंडिया ग्रीन को पहली पारी में 309 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। इस लिहाज से इंडिया रेड ने इस मैच का अंत 290 रनों की बढ़त के साथ किया इसलिए उसके हिस्से तीन अंक आए जबकि इंडिया ग्रीन को एक अंक मिला।
जुड़वा भाइयों का शतक-
इस मैच में भारत की लिए 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत चुके जुड़वे भाई बाबा अपराजित और बाबा इंद्रजीत ने अलग-अलग टीमों से खेलते हुए इस मैच में शतक जड़े। इंडिया ग्रीन की पहली पारी में बाबा इंद्रजीत ने 228 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की साथ 109 रन बनाये थे। इसके बाद इंडिया रेड की दूसरी पारी में बाबा अपराजित ने 205 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। अपराजित ने इंडिया रेड की पहली पारी में 23 रन बनाए थे।
अपराजित बंधू-
यह भाई भारत की उन्मुक्त चंद की कप्तानी वाली विश्व विजेता अंडर-19 का हिस्सा रह चुके हैं। दोनों ही तमिल नाडु के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं। बाबा अपराजित 61 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.20 की औसत से 3214 रन बना चुके हैं और 36 विकेट भी झटक चुके हैं। बाबा इंद्रजीत ने 41 फर्स्ट क्लास मैचों में 49.47 की औसत से 2622 रन बनाए हैं।
आखिरी दिन की मैच का हाल-
इंडिया रेड ने चौथे दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 38 रनों के साथ की थी। उसने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ कप्तान अभिनुव मुकुंद (31) का विकेट खोया जो 52 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। संजय रामास्वामी 245 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के मार 123 गेंदों पर नाबाद रहे तो वहीं बाबा इंद्रजीत 205 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंडिया ग्रीन के लिए एक मात्र विकेट अंकित राजपूत ने लिया।
Published on:
21 Aug 2018 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
