11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोनी-सचिन के बाद अब विराट पर बन रही है फिल्म , मेन लीड मेँ खुद विराट!

फिल्म साइंस फ्रिक्शन और कॉमिडी बेस्ड |

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Jun 27, 2018

FILM ON VIRAT KOHLI

धोनी-सचिन के बाद अब विराट पर बन रही है फिल्म , मेन लीड मेँ खुद विराट!

नई दिल्ली । आपको याद होगा कुछ महीनों पहले विराट कोहली के डुप्लिकेट अमित मिश्रा ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। भारत के एक टेस्ट मैच में कैमरा अमित मिश्रा पर क्या घूमा उनकी किस्मत ही बदल गई थी । बहुत से लोगों ने उनके साथ सेल्फी खिंचवाई थी , यह समझ कर की वो विराट ही हैं । विराट के हमशक्ल अमित अब फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म 'मैच ऑफ लाइफ' का पोस्टर भी लॉन्च हो गया है।

विराट के हमशक्ल होने का मिला फ़ायदा
अमित सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत प्यार भी मिल रहा है । अब वो विशाल मेहता की फिल्म में नजर आने वाले हैं । फिल्म अगले साल फरवरी-मार्च में रिलीज हो सकती है ऐसा बताया जा रहा है । फिल्म के पोस्टर पर अमित मिश्रा टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ रहे हैं और विराट के अंदाज में शॉट लगाते दिख रहे हैं। उनके साथ फिल्म में 'कहो ना प्यार है ' फ्रेम अमीषा पटेल भी है साथ में राजपाल यादव और शक्ति कपूर भी , फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है । सभी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहें हैं ।

फिल्म साइंस फ्रिक्शन और कॉमिडी बेस्ड
अमित ने बताया है कि वो एक बार लखनऊ फ्लाइट से जा रहें थे , वहीँ उनकी मुलाक़ात विशाल मेहता से हुई और बस वही से इस फिल्म का मूड बना और विशाल के कारण यह फिल्म धरातल पर आ सकी । यह फूल कॉमेडी फिल्म है और क्रिकेट से कहानी को जोड़ा नहीं गया है । हाँ विराट के हमशक्ल को लिड रोल मिलने के कारण यह जरूर है की विराट और अनुष्का की प्रेम कहानी हम और आप शायद बड़े परदे पर इस फिल्म के जरिए देख पाएं । फिल्म में कुछ साइंस फ्रिक्शन ड्रामा भी है और एक किरदार समय से निकल कर दूसरे समय में जाता है । अभी तक जो जानकारी आई है उस हिसाब से कहानी काफी रोचक लगी देखते हैं फिल्म बनती कैसी है ।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग