scriptPakistan New Coach: गैरी कर्स्टन के बाद अब जेसन गिलेस्पी ने कोच पद से दिया इस्तीफा, पाकिस्तान ने पिछले 12 महीने में बदले तीन कप्तान और तीन कोच | After Gary Kirsten, Jason Gillespie Quits As Pakistan Coach Aqib Javed took the charge for test series against south africa | Patrika News
क्रिकेट

Pakistan New Coach: गैरी कर्स्टन के बाद अब जेसन गिलेस्पी ने कोच पद से दिया इस्तीफा, पाकिस्तान ने पिछले 12 महीने में बदले तीन कप्तान और तीन कोच

जेसन गिलेस्पी टेस्ट टीम के हेड कोच के साथ सिलेक्शन पैनल के भी हिस्सा थे, मगर बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से बुरी तरह हारने के बाद उन्हें PCB ने इससे हटा दिया था।

नई दिल्लीDec 13, 2024 / 09:29 am

Siddharth Rai

PAK vs BAN
Jason Gillespie resigns as Pakistan Coach: पाकिस्तान क्रिकेट के हालात सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जहां एक तरफ उनके चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट करने को लेकर लगातार विवाद मचा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हालात कुछ ठीक नहीं है। टीम के मुख्य कोच जेसन गिलेस्पी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी अपने फैसले की जानकारी दे दी है।

गैरी कर्स्टन ने हालही में दिया था इस्तीफा

हालही में अक्टूबर के महीने में गैरी कर्स्टन ने कोच के पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद गिलेस्पी को इसकी ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। गिलेस्पी ने पीसीबी को इसकी जानकारी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से कुछ घंटे पहले दी। जिसके बाद अफरातरफ़ी में आकिब जावेद को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है। गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी पाकिस्तान क्रिकेट से अप्रैल में 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट के साथ जुड़े थे। जेसन गिलेस्पी टेस्ट टीम के हेड कोच के साथ सिलेक्शन पैनल के भी हिस्सा थे, मगर बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से बुरी तरह हारने के बाद उन्हें PCB ने इससे हटा दिया था।

आकिब जावेद को पाकिस्तान ने नियुक्त किया अंतरिम कोच

नए अंतरिम कोच का ऐलान करते हुए PCB ने कहा, “PCB ने रेड-बॉल हेड-कोच जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद आकिब जावेद को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का अंतरिम रेड-बॉल हेड कोच नियुक्त किया है। रेड-बॉल हेड-कोच के रूप में आकिब का पहला काम मौजूदा ऑल-फॉर्मेट दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान की पुरुष टीम वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ होगी।”

12 महीने में बदले तीन कोच

वहीं स्काई स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में गिलेस्पी ने कहा, “मुझे लगता है कि समय-समय पर निराशा होती रहती है। यह वह नहीं था जिसके लिए मैंने कॉन्ट्रैक्ट किया था, मैं पूरी तरह ईमानदार रहूंगा।” पिछले 12 महीने में पाकिस्तान ने तीन कप्तान और तीन कोच बादल चुके हैं। वहीं पिछले चार वर्षों में उनके पास सभी प्रारूपों में छह अलग-अलग कोच रहे हैं।

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / Pakistan New Coach: गैरी कर्स्टन के बाद अब जेसन गिलेस्पी ने कोच पद से दिया इस्तीफा, पाकिस्तान ने पिछले 12 महीने में बदले तीन कप्तान और तीन कोच

ट्रेंडिंग वीडियो