26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयरलैंड ने टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया, पीएनजी ने भी रचा इतिहास

आस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले है आईसीसी इवेंट पापुआ न्यू गिनी ने पहली बार आईसीसी विश्व कप के लिए किया है क्वालीफाई

less than 1 minute read
Google source verification
Ireland

अबू धाबी। आयरलैंड ने अगले साल होने वाले ICC टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आयरिश टीम ने यहां जारी विश्व कप क्वालीफायर में अपने ग्रुप में टॉप करने के साथ आस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले इस आईसीसी इवेंट के लिए टिकट हासिल किया।

पापुआ न्यू गिनी ने भी पहली बार किया विश्व कप के लिए क्वालीफाई

आपको बता दें कि आयरलैंड टीम ने ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल किया। इस बीच, पापुआ न्यू गिनी ने भी पहली बार आईसीसी विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस टीम ने ग्रुप-ए में टाप पर रहते हुए विश्व कप का टिकट हासिल किया।

18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक आयोजन

वहीं, पीएनजी ने पहले केन्या को 45 रनों से हराया और फिर नीदरलैंड्स द्वारा स्काटलैंड को 12.3 ओवरों में नहीं हरा पाने के कारण उसे विश्व कप का टिकट हासिल हुआ। अगले साल होने वाला विश्व कप इस वैश्विक आयोजन का सातवां संस्करण होगा। इसका आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक होना है।