28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवि शास्त्री को तो चुन लिया, अब सपोर्ट स्टाफ सदस्यों की रेस में कौन-कौन दिग्गज

फील्डिंग कोच की दौड़ में साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स भी मजबूत दावेदार।

2 min read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Aug 17, 2019

Ravi Shastri with Virat Kohli

virat and ravi shastri

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के नए कोच को लेकर जारी अटकलों पर अब विराम लग चुका है। कपिल देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने वर्तमान कोच रवि शास्त्री ( Ravi Shastri ) पर ही फिर से भरोसा जताते हुए उनके कार्यकाल को अगले दो साल तक के लिए बढ़ा दिया।

हालांकि कोच चुनने की ये पूरी प्रक्रिया दिखावा भर थी। पत्रिका डॉट कॉम ( patrika.com ) ने काफी पहले ही ये बता दिया था कि रवि शास्त्री को ही टीम इंडिया ( Team India ) का कोच बनाया जाएगा।

ये ख़बर अवश्य पढ़ेंः

पत्रिका की ख़बर पर लगी मुहर, पढ़ें- कैसे रवि शास्त्री को फायदा पहुंचाने के लिए BCCI कर रहा नौटंकी

बहरहाल अब सवाल ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चीफ कोच तो चुन लिया गया है बाकि सपोर्ट स्टाफ की रेस में कौन-कौन लोग हैं। सपोर्ट स्टाफ में बल्लेबाजी कोच, गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच चुना जाना अभी बाकि है।

बल्लेबाजी कोच की रेस में ये लोग

टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी कोच के लिए जिन नामों की चर्चा है उनमें भारत के लालचंद राजपूत, ऋषिकेश कानितकर, प्रवीण आमरे, विक्रम राठौड़, अमोल मजूमदार, श्रीलंका के तिलन समरावीरा, इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट और मार्क रामप्रकाश के नाम शामिल हैं।

विक्रम को राहुल द्रविड़ का समर्थन

सूत्रों की मानें तो इन सभी में से विक्रम राठौड़ का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। पूर्व क्रिकेटर और हाल ही में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड ऑफ क्रिकेट बनाए गए राहुल द्रविड़ भी विक्रम की कोचिंग से प्रभावित हैं। आपको यह भी बता दें कि राठौड़ को हाल ही में इंडिया 'ए' टीम का बल्लेबाजी कोच भी बनाया गया था।

यह भी पढ़ेंः विक्रम राठौड़ बन सकते हैं टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच

गेंदबाजी कोच की रेस में कौन-कौन

बात अगर गेंदबाजी कोच की करें तो यहां भी कई दिग्गज रेस में हैं। मौजूदा गेंदबाजी कोच भरत अरुण के अलावा सुब्रतो बनर्जी, अमित भंडारी, पारस महाम्ब्रे, वेंकटेश प्रसाद, सुनील जोशी, डैरेन गॉफ, स्टीफन जोंस के नाम चर्चा में हैं। इस सभी में से वर्तमान गेंदबाजी कोच भरत अरुण का दावा सबसे मजबूत नजर आ रहा है और उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है।

फील्डिंग कोच के रूप में ये नाम आगे

फील्डिंग कोच की बात की जाए तो वर्तमान कोच आर श्रीधर के अलावा और साउथ अफ्रीका के तूफानी फील्डर रहे जोंटी रोड्स भी मजबूत दावेदार हैं।