3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जडेजा की अचानक चमकी किस्मत! रातों रात हो गए विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर, जानें पूरा मामला

अजय जडेजा को गुजरात के जामनगर के शाही घराने का वारिस घोषित किया गया है। जडेजा अब जामनगर के नए जाम साहब कहलाएंगे।

2 min read
Google source verification
Virat Kohli

Ajay Jadeja Overtakes Virat Kohli In Terms Of Net Worth: नेट वर्थ के मामले में भारतीय क्रिकेट विराट कोहली के आस-पास भी कोई नहीं है। कोहली की मौजूदा नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये के करीब है। लेकिन अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा की रातों रात किस्मत चमक गई है और वे कोहली को ओवरटेक कर सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

दरअसल जडेजा को गुजरात के जामनगर के शाही घराने का वारिस घोषित किया गया है। जडेजा अब जामनगर के नए जाम साहब कहलाएंगे। जामनगर के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले शत्रुशाल्यसिंह जी महाराज ने उन्हें लेकर यह ऐलान किया। जाम साहब शत्रुशल्यसिंहजी ने एक प्रेस रिलीज कर कहा कि, 'दशहरा के दिन इस शुभ अवसर पर मेरी सभी तरह की दुविधा खत्म हो गई और मैं अजय जडेजा को जाम साहब चुनता हूं। मुझे आशा है कि वह जामनगर की जनता के लिए एक आशीर्वाद साबित होंगे।'

इसके बाद से ही अजय जडेजा फैंस के बीच चर्चाओं में आ गए हैं। शाही परिवार के उत्तराधिकारी बनने से पहले अजय जडेजा करीब 250 करोड़ की संपत्ति के मालिक थे। लेकिन राजघराने की नई गद्दी मिलते ही उनकी संपत्ति में बड़ी बढ़ोतरी हुई है। अब वह पैसों के मामले में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान किंग कोहली से भी आगे निकल चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की मौजूदा नेटवर्थ कुल 1000 करोड़ रुपये है। जबकि जामनगर के उत्तराधिकारी बनने के बाद अजय जडेजा की नेटवर्थ 1455 करोड़ रुपये हो गई है। जडेजा की कमाई का मुख्य जरिया क्रिकेट कमेंट्री के साथ कोचिंग था, लेकिन जाम साहब बनने के बाद सब कुछ बदल गया।

बता दें साल 1992 से 2000 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे अजय जडेजा का नाम फिक्सिंग में आया था। जिसकी वजह से उनपर बैन लग गया था। 2003 में दिल्ली हाईकोर्ट ने उवपर लगे बैन को हटा दिया था पर वे दोबारा क्रिकेट नहीं खेल पाए।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग