
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सदस्य बुधवार की सुबह अभ्यास सत्र के लिए वानखेड़े स्टेडियम में मैदान पर उतरे। इस दौरान बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल पिच पर जाने वाले पहले कुछ लोगों में से थे और जिन्होंने पिच को बहुत करीब से देखा। बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में ही पटेल क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर बने थे और इंग्लैंड के दिग्गज जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे। दिसंबर 2021 में 10/119 का वह प्रदर्शन अब तक किसी टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भावुक होते हुए कहा, "हां , निश्चित रूप से भावनात्मक है। मेरा मतलब है, मुझे लगता है कि मुंबई में वापस आना हमेशा काफी खास होता है। यह एक ऐसी जगह है जिसे घर भी कहा जाता है। इसलिए यहां फिर से खेलने का अवसर मिलना काफी खास है। ईमानदारी से कहूं तो मेरे 10 विकेट के बाद मुझे यकीन नहीं था कि मुझे अपने पूरे करियर में फिर से यहां खेलने का मौका मिलेगा। इसलिए मैं बहुत आभारी हूं कि बीसीसीआई ने यहां मैच रखा और मैं थोड़े समय के लिए फिर से घर वापस आ गया हूं।''
वहीं, उन्होंने पिच को लेकर कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें बहुत ज़्यादा बदलाव आया है। यह अभी भी बहुत हद तक वैसा ही है। मुझे लगता है कि 10 विकेट के बाद मुझे खेलने के उतने मौके नहीं मिले लेकिन जब आपको खेलने का मौका मिलता है तो यह बहुत ख़ास होता है। आप अपने देश के लिए खेल रहे होते हैं। इसलिए जब भी आपको वह मौका मिलता है तो आप इसे कभी भी हल्के में नहीं लेते।
बता दें कि मुंबई उनके दिल में एक खास जगह रखता है। ऐसा इसलिए क्योंकि एजाज का जन्म यहीं हुआ था और आठ साल की उम्र में वे न्यूजीलैंड चले गए थे और कभी-कभार आते-जाते हैं, क्योंकि उनकी पत्नी इस शहर से हैं। इसके साथ ही उनका परिवार अभी भी मुंबई में रहता है।
Published on:
30 Oct 2024 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
