1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI: पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने के बावजूद अजिंक्य रहाणे से इम्प्रेस हुए कोच, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जगह पक्की!

विक्रम राठौड़ को रहाणे की बल्लेबाजी का अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है। शायद यही वजह है कि वे चाहते हैं कि रहाणे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा रहें। उनका मानना है कि आश्वस्त होकर खेलना रहाणे की वापसी का अहम पहलू रहा है और भारतीय टीम को उम्मीद है कि वह इस साल होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान अपनी फॉर्म बरकरार रखेंगे।

2 min read
Google source verification
ajin_wtc_1.png

,,

Ajinkya Rahane impressed vikram rathore: भारतीय टीम इन दिनों करेबियाई दौरे पर है। जहां वह वेस्ट इंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली रही है। इस सीरीज के पहले मुक़ाबले में भारत ने बड़े ही आसानी से जीत दर्ज़ की और मेजबान टीम को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ल खामोश रहा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फ़ाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रहाने इस मैच में मात्र तीन रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बावजूद रहाणे ने अपनी बल्लेबाजी से भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ को काफी इम्प्रेस किया है।

विक्रम राठौड़ को रहाणे की बल्लेबाजी का अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है। शायद यही वजह है कि वे चाहते हैं कि रहाणे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का हिस्सा रहें। उनका मानना है कि आश्वस्त होकर खेलना रहाणे की वापसी का अहम पहलू रहा है और भारतीय टीम को उम्मीद है कि वह इस साल होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान अपनी फॉर्म बरकरार रखेंगे।

रहाणे की वापसी पर राठौड़ ने कहा, 'डब्ल्यूटीसी फाइनल में उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। वह हमेशा से अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किया गया था। जब बात तकनीक की आती है तो आप लगातार इस पर काम करते हो, लेकिन मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि उनका रवैया काफी शांत था।'

उन्होंने कहा, 'वह देर से और शरीर के करीब शॉट खेल रहे हैं। वापसी के बाद से यह सबसे महत्वपूर्ण चीज रही है। वह नेट पर अब भी इसी तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दक्षिण अफ्रीका के हालात में आपको जरूरत है कि उनकी तरह का कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे।' उन्होंने कहा, 'मैं पहले चयनकर्ता भी रह चुका हूं इसलिए जब भी आप किसी खिलाड़ी को चुनें तो आपको उसे इस इरादे से चुनना चाहिए कि वह अगले 10 सालों तक भारत के लिए खेलेगा। उसमें निश्चित रूप से क्षमता है।'

बता दें अजिंक्य रहाणे उन गिने-चुने क्रिकेटर्स में शामिल हैं जिन्होंने घरेलू मैदान से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन विदेशों में किया है। रहाणे ने घरेलू मैदान पर 32 टेस्ट में 35.73 की औसत से 1644 रन बनाए हैं। वहीं, विदेशों में 50 टेस्ट मैच में 39.82 की औसत से उनके नाम 3226 रन हैं। उनकी अधिकांश बड़ी पारियां तब आई हैं, जब टीम को उसकी जरूरत थी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले रहाणे करीब डेढ़ साल तक टीम से बाहर थे। साल 2020 में उन्होंने 4 टेस्ट मैच खेले थे और 38.85 की औसत से 272 रन बनाए थे। 2021 और 2022 रहाणे के लिए बेहद खराब रहा था। 2021 में 13 टेस्ट मैच 20.82 की औसत वे 479 रह ही बना पाए थे। 2022 की शुरुआत में उन्होंने 2 टेस्ट खेले और 68 रन बनाए। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। वापसी के बाद उन्होंने केवल दो ही मैच खेले हैं और 46 की औसत से 138 रन बनाए हैं।