
नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे आईपीएल के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। एक न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके अजिंक्य रहाणे को अपने साथ जोड़ना चाहती है। ऐसी खबरें हैं कि इस बारे में दिल्ली कैपिटल्स की राजस्थान रॉयल्स के साथ बातचीत चल रही है और अगर दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के बीच तालमेल बन जाता है तो आईपीएल के अगले सीजन में रहाणे दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे।
दोनों टीमों के फ्रेंचाइजियों के बीच चल रही है बात
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के एक सूत्र ने कहा है, "हां, दिल्ली कैपिटल्स रहाणे को अपने साथ जोड़ना चाहता है, लेकिन यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि यह करार मूर्त रूप ले ही लेगा। कई चीजों का ध्यान रखना होगा क्योंकि रहाणे सालों से राजस्थान टीम के लिए खेलते आएं हैं और एक दूसरे की पहचान बन चुके हैं। वैसे बातचीत जारी है।" अगर करार को लेकर सहमति बनती है तो फिर दिल्ली की टीम को खुद को नए सिरे से तैयार करने की प्रक्रिया में काफी मदद मिलेगी। बीते सीजन में दिल्ली ने तीन खिलाड़ियों को देकर सनराइजर्स हैदराबाद से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को हासिल किया था।
रहाणे का आईपीएल करियर
आपको बता दें कि रहाणे 2008 और 2009 में मुम्बई इंडियंस के लिए खेले थे। 2010 आईपीएल में वह नहीं खेले थे और फिर 2011 में राजस्थान से जुड़े। इसके बाद जब राजस्थान की टीम दो साल के लिए बैन रही तो पुणे की तरफ से खेले थे और फिर राजस्थान के आते ही रहाणे टीम के कप्तान भी बनाए गए।
Published on:
12 Aug 2019 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
