
Ajinkya Rahane India Vs West Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जाने वाले इस मैच से पहले टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के कुछ सवालों के जवाब दिये। इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी वहां मौजूद थे और उन्होंने भी रहाणे से कुछ कठिन सवाल पूछे।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब रोहित रहाणे से सवाल पूछ रहे थे तभी कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उनको मैदान छोड़कर भागना पड़ा। दरअसल, अजिंक्य रहाणे की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्यादा रिपोर्टर नहीं थे। ऐसे में मैदान पर ही माइक और कैमरा लगाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कराई गई। इसी दौरान जब पत्रकार ने सवाल पूछ लिए तो रोहित शर्मा भी रिपोर्टर बन गए और उन्होंने उपकप्तान पर सवाल दागा। इसका जवाब मिलने ही वाला था कि वे मैदान छोड़कर भाग निकले।
रोहित ने रहाणे से कहा, 'आप वेस्टइंडीज काफी बार आ चुके हो। आपने इन विकेटों पर काफी क्रिकेट खेला है। काफी रन भी बनाया है तो जो नए लड़के उनको आप किस तरीके से उनके साथ बातचीत करना चाहेंगे और उनको क्या बताना चाहेंगे?' इसपर रहाणे ने कहा, 'मेरा मैसेज सारे यंगस्टर्स के लिए है कि यहां पर पेसेंस रखना है। यहां मौसम चील्ड होता है और आपको कैसे काम रहकर काम पर फोकस करना है?"
रहाणे बोल ही रहे थे कि तेज बारिश आ गई। तभी रोहित ने कहा भागो और सब कैमरा और माइक लेकर भागने लगे। इस घटना का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। जो जमकर वायरल हो रहा है। बता दें डबल्यूटीसी फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार बल्लेबाजी कर टीम में करीब 18 महीने के बाद वापसी करने वाले रहाणे से उनकी उम्र को लेकर सवाल पूछा गया। जो शायद रहाणे को पसंद नहीं आया। रहाणे से जब पूछा गया कि उन्होंने इस उम्र में कमबैक किया तो इस पर उन्होंने जबरदस्त जवाब दिया। अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वो अभी भी युवा हैं।
भारतीय टीम के उपकप्तान नें कहा, ' इस उम्र में मतलब? मैं अभी भी यंग हूं यार और मेरे अंदर अभी भी काफी क्रिकेट बची हुई है। निश्चित तौर पर मेरा आईपीएल सीजन काफी अच्छा रहा और डोमेस्टिक में भी मेरा परफॉर्मेंस शानदार रहा था। बैटिंग के लिहाज से मैं काफी कॉन्फिडेंट फील कर रहा हूं। मैंने पिछले एक-डेढ़ साल में अपने फिटनेस पर काफी मेहनत की है। मैं इस वक्त अपनी क्रिकेट और बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। मैं अभी ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोचना चाहता हूं। इस वक्त हर एक मुकाबला ना केवल मेरे बल्कि टीम के लिए भी काफी अहम है। मेरा फोकस केवल इस पर है।'
Published on:
11 Jul 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
