24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WTC फ़ाइनल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ड्रॉप किए जाने से नाराज़ अजिंक्य रहाणे, बोले- फिर से जगह बनाऊंगा

रहाणे ने कहा कि उन्होंने कभी चयनकर्ताओं से जाकर यह नहीं पूछा कि उन्हें क्यों बाहर किया गया। उन्हें अजीब लगा जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Feb 17, 2025

Ajinkya Rahane, Indian test Team: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। रहाणे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए बेताब हैं। 36 साल के रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2021-23 के फ़ाइनल में बेहतरीन प्रदर्शान किया था। बावजूद इसके उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी लंबे समय से खराब फॉर्म में होने के बावजूद टीम में बने हुए हैं।

अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' से बात करते हुए रहाणे ने उम्मीद जताई है कि वे घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर जल्द भारतीय टीम में वापसी करेंगे। रहाणे ने कहा, "जाहिर है, मैं पहले से ज्यादा अनुभवी हूं, लेकिन फिर भी खुद को युवा महसूस करता हूं। मैं उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हूं। मैं इस खेल से प्यार करता हूं और अच्छा प्रदर्शन करने की भूख बरकरार है। मैं अपने खेल से कभी संतुष्ट नहीं होता और चीजों को हल्के में नहीं लेता।"

अपनी वापसी को लेकर रहाणे ने कहा, "मैं इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं, मुंबई टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य एक बार फिर वापसी करना है। जब कुछ साल पहले मुझे टीम से बाहर किया गया था, तो मैंने रन बनाए और मुझे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुना गया और फिर मुझे फिर से टीम से बाहर कर दिया गया। लेकिन मेरे नियंत्रण में बस खेलना है।"

रहाणे ने आगे कहा, 'मैं हमेशा से शर्मीला था, अब मैं खुल गया हूं। मेरा ध्यान क्रिकेट खेलने और घर जाने पर रहा है। किसी ने मुझे नहीं बताया कि आगे बढ़ने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होगी। आज भी, कभी-कभी मुझे लगता है कि बस क्रिकेट खेलो, घर जाओ। अब मुझे कहा जाता है कि मुझे अपनी मेहनत के बारे में बात करनी चाहिए। लोग कहते हैं कि आपको खबरों में बने रहने की जरूरत है… मेरे पास कोई PR टीम नहीं है, मेरा एकमात्र PR मेरा क्रिकेट है। मुझे अब अहसास हो गया है कि खबरों में बने रहना बहुत जरूरी है। नहीं तो लोग सोचते हैं कि मैं खबरों से बाहर हो गया हूं।'

भारतीय बल्लेबाज ने कहा, 'मेरे अंदर अब भी जोश और जुनून है। मैं इस समय रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं, मुंबई टीम के लिए अपना सब कुछ देने की कोशिश कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य साफ है कि मैं फिर से वापसी करूं। जब कुछ साल पहले मुझे टीम से बाहर किया गया था, तो मैंने रन बनाए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुना गया और फिर मुझे फिर से टीम से बाहर कर दिया गया, लेकिन मेरे नियंत्रण में क्या है? खेलना है।'

रहाणे ने यह भी बताया कि उन्होंने कभी चयनकर्ताओं से जाकर यह नहीं पूछा कि उन्हें क्यों बाहर किया गया। उन्हें अजीब लगा जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। हालांकि, वह शिकायत करने के बजाय अपने खेल पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी समझते हैं।

रहाणे ने भारत की ओर से जुलाई 2023 में अपना आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए 85 टेस्ट की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5,077 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।