नई दिल्लीPublished: Nov 19, 2022 02:52:13 pm
Siddharth Rai
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया चीफ सेलेक्टर बनाया जा सकता है। अगरकर इसके लिए पहले भी एक बार आवेदन दे चुके हैं। ऐसे में इस बार बीसीसीआई उन्हें मौका दे सकती है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को एक चौंकाने वाला फैसला लिया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। शर्मा के अलावा बोर्ड ने देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह और सुनील जोशी की मौजूदा समिति को हटाते हुए इन पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में भारतीय टीम का अगला चीफ सेलेक्टर कौन होगा इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।