
पर्थ की पिच को लेकर ट्विटर पर भिड़े आकाश चोपड़ा और मिचेल जॉनसन, दोनों ने एक दूसरे को कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के नए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की विकेट को औसत रेटिंग दी थी। यह आईसीसी की टेस्ट मैदानों और पिच को रेटिंग देने के सबसे निचले मापदंडों में से एक था। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और भारत को 146 रनों से हरा दिया। इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पिच को लेकर ट्विटर पर कुछ लिखा जिसके बाद भारतीय पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने उसका विरोध किया जिसके चलते दोनों के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया।
आईसीसी ने पिच को बताया था औसत -
आईसीसी मैच रैफरी रंजन मदुगले ने पिच पर अनियमित उछाल के कारण इस विकेट को औसत रेटिंग दी। आईसीसी ने इस साल की शुरुआत में पिच के स्तर में सुधार करने के उद्देश्य से कुछ मापदंड तय किए हैं, जिनमें बहुत अच्छी, अच्छी, औसत, औसत से भी कम और खराब श्रेणी शामिल हैं। पिच में अनियमित उछाल के चलते ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एरॉन फिंच, मोहम्मद शमी की गेंद पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। गेंद उनके दाहिने ग्ल्व्स में लगी थी। वह हालांकि किसी गंभीर चोट से बच गए थे और अगले दिन बल्लेबाजी के लिए उतर आए थे। भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों को भी इस नए स्टेडियम की पिच पर परेशानी हुई थी।
ये कहा जॉनसन ने -
ऐसे में जॉनसन ने इस पिच को लेकर ट्विटर पर लिखा " इसमें कुछ भी गलत नहीं है। गेंद और बल्ले के बीच एक अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और ये एक सुस्त फ्लैट और बेकार पिच नहीं थी जो आजकल हर जगह चल रही है। मैं जानना चाहता हूं के अच्छी पिच क्या होती है? एमसीजी में एक और रोमांचक टेस्ट की उम्मीद है।” इसपर आकाश चोपड़ा ने कहा " विहारी ने पहले दिन बाउंसर किया था, जिस पर सेट बल्लेबाज हैरिस आउट हुए। ये बताओ कैसे हुआ मैं तुम्हारी बात मान लूँगा।" इसके बाद दोनों एक दूर को ट्वीट पर ट्वीट करने लगे। अंत में जॉनसन ने ये तक कह डाला की तुम मेरे ऊपर सीधे कमेंट क्यों कर रहे हो
Published on:
22 Dec 2018 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
