24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023 : आकाश मधवाल की रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी, मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को 81 रनों से हराया

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 41 रन कैमरून ग्रीन ने बनाए। जवाब में आकाश मधवाल की शानदार गेंदबाजी के सामने लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ही सिमट गई।  

2 min read
Google source verification
akash.png

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Eliminator IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई दूसरे क्वालिफायर में पहुंच गई है। जहां उनका मुक़ाबला गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स से होगा।

मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की और 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए। इसी के साथ मधवाल ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कुंबले ने भी 2009 में मात्र 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इस जीत के साथ मुंबई का प्लेऑफ में शानदार प्रदर्शन जारी है। मुंबई ने इससे पहले 5 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और हर बार खिताब जीता है।

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के बल्लेबाजों ने जैसी शुरुआत की थी उससे ऐसा लग रहा था कि टीम 200 के करीब रन बनाएगी। लेकिन नवीन उल हक़ की बेनहतरीन गेंदबाजी ने मुंबई के बल्लेबाजों को ऐसा करने से रोक दिया। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 41 रन कैमरून ग्रीन ने बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा ने 26 और नेहल वधेरा ने 23 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए नवीन उल हक़ ने 4 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट झटके।

जवाब में में लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ही सिमट गई। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 40 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। वहीं दीपक हुडा ने 15 और काइल मेयर्स ने 18 रन की पारी खेली। इन बल्लेबाज को अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। मुंबई के आकाश मधवाल ने पांच विकेट लिए। क्रिस जोर्डेन और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिए।