23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलेक्स हेल्स ने खेला तूफानी पारी सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड टूटने से रह गए एक कदम दूर

इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के तूफानी बल्लेबाजी के वजह से दुनिया के सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड टूटते टूटते रह गया

2 min read
Google source verification

image

Nikhil Sharma

Aug 06, 2017

Alex hales

Alex hales

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स के तूफानी बल्लेबाजी के वजह से दुनिया के सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड टूटते टूटते रह गया । धमाकेदार पारी खेली कि क्रिस गेल का टी-20 में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड टूटने से बच गया। हेल्स ने डरहम के खिलाफ सिर्फ 30 गेंद में 95 रन बनाए। हेल्स ने अपनी पारी के दौरान 9 छक्के और 9 चौके लगाए, यानि की उन्होंने 95 में से 90 रन छक्के और चौके से ही बना दिए। अपनी पारी में हेल्स ने सिर्फ 3 सिंगल(1 रन) और 1 डबल (2 रन) बनाया।

जानकारी के लिए आपको बता दूं कि इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने सिर्फ 30 गेंद में शतक लगा दिया था जो टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक है। साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ क्रिस गेल ने ये रिकॉर्ड बनाया था।
हलेस ने इसके बाद कहा कि मैं जानता हूँ कि मैं टी-20 के सबसे तेज शतक लगाने वाला बल्लेबाज बन सकता था पर चूक गया ,मुझे वहां खेलते हुए मजा आ रहा था ,विकेट काफी अच्छा होने के वजह से और बॉउंड्री नजदीक होने के वजह से मुझे मालूम था कि मई यह कर सकता हूँ।

एलेक्स हेल्स का धमाका
आपको बता दूं कि नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाए थे। ऐसा लग रहा था कि ये चुनौती नॉटिंघमशायर के लिए खासा मुश्किल होगी लेकिन एलेक्स हेल्स ने इसे गलत साबित कर दिया। हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। हेल्स की तूफानी पारी के दम पर नॉटिंघमशायर ने पावर प्ले के 6 ओवर में 106 रन ठोक डाले जो कि टी20 क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड केकेआर के नाम था जिसने इसी साल बैंगलोर के खिलाफ पावर प्ले में 105 रन बनाए थे। एलेक्स हेल्स ने सिर्फ 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।