31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के इस शहर में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, ICC ने दी मंजूरी

World’s Biggest Cricket Stadium: आंध्र प्रदेश के अमरावती में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम बनाया जाएगा। इस स्‍टेडियम की दर्शक क्षमता 1.32 लाख होगी। इसके निर्माण के लिए आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने आईसीसी से मंजूरी ले ली है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 27, 2025

World’s Biggest Cricket Stadium: अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता करीब सवा लाख है। लेकिन अब इससे भी बड़ा स्‍टेडियम बनने जा रहा है। ये स्‍टेडियम आंध्र प्रदेश के अमरावती में बनेगा। इसकी दर्शक क्षमता 1.32 लाख होगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमरावती में सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम बनाने को अपनी मंजूरी दे दी है। बता दें कि आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) ने लगभग 800 करोड़ रुपये के बजट से स्टेडियम बनाने की अपनी योजना का खुलासा जनवरी में ही कर दिया था।

आईसीसी ने अमरावती में स्टेडियम को दी हरी झंडी

दरअसल, माईखेल की ए‍क रिपोर्ट के अनुसार, ये क्रिकेट स्टेडियम 200 एकड़ के खेल शहर का केंद्र बिंदु होगा। उम्मीद है कि ये वेन्‍यू 2029 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए समय पर तैयार हो जाएगा। इस स्‍टेडियम को एक टिकाऊ डिजाइन के साथ सौर ऊर्जा का इस्‍तेमाल किया जाएगा।

पहले किया गया था ये दावा

बता दें कि इससे पहले रिपोर्टों में दावा किया गया था कि आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इस परियोजना के लिए राज्य सरकार से 60 एकड़ ज़मीन का अनुरोध किया है। निर्माण के लिए स्थानीय स्तर पर जुटाए गए धन के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से भी सहायता मांगी जाएगी।

यह भी पढ़ें : BCCI के नए सेंट्रल कॉट्रैक्‍ट में अक्षर को मिलेगा प्रमोशन, इन 4 युवाओं की भी चमक सकती है किस्मत

सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद

बता दें कि करीब 9 लाख की आबादी वाले अमरावती शहर का बुनियादी ढांचा काफी आधुनिक है। अमरावती में सैकड़ों होटल्‍स हैं और सबसे जरूरी बात यहां एयरपोर्ट भी बनकर तैयार हो चुका है, जो जल्‍द ही शुरू होने वाला है। इसी वजह से एसीए ने अमरावती में सबसे बड़ा स्‍टेडियम बनाने का अहम कदम उठाया है।