17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला खिलाड़ी का कमाल, ODI में नाबाद 232 रनों की पारी खेल बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड साथ ही झटके 5 विकेट

न्यूजीलैंड की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन ODI मैचों की सीरीज में तीनों मैच 300 प्लस रनों से जीतकर आयरलैंड की टीम का सूफड़ा साफ कर दिया।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jun 14, 2018

Amelia Kerr

महिला खिलाड़ी का कमाल, ODI में नाबाद 232 रनों की पारी खेल बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड साथ ही झटके 5 विकेट

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की एमेलिया केर ने 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिला क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर बनाने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। केर ने आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के 1997 में बनाए गए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (नाबाद 229) को पीछे छोड़ दिया। 17 साल की केर ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 232 रनों की नाबाद पारी खेली और महिला क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम किया। इस शानदार पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड को 50 ओवरों में तीन विकेट पर 440 रन का विशाल टारगेट दिया। इसके बाद एमेलिया केर ने 5 विकेट झटककर न्यूजीलैंड को यह मैच 305 रन से जिताया। यह सीरीज न्यूजीलैंड के नाम 3-0 से रही।

बनाया महिला क्रिकेट का सर्वाधिक निजी स्कोर
महिला क्रिकेट में केर से पहले यह रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम था जो उन्होंने 1997 में डेनमार्क के खिलाफ मुंबई में बनाया था। उन्होंने उस समय 229 रन की नाबाद पारी खेली थी। एमेलिया केर ने 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए, 145 गेंदों का सामना किया और 31 चौके तथा दो छक्के लगाए। उन्होंने अपने नाबाद 232 रनों की पारी के दौरान 160 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। इसके साथ ही उन्होंने एक इनिंग में सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 31 चौके जड़े, इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत की दीप्ति शर्मा के नाम था जिन्होंने अपनी 188 रनों की पारी के दौरान 27 चौके लगाए थे।


न्यूजीलैंड ने जीता मैच
न्यूजीलैंड ने यह मैच बहुत ही आसानी से 305 रनों के अंतर से जीत लिया। उन्होंने पहले एमेलिया केर की दोहरी शतकीय और ली केस्पेरेक की शतकीय पारी की बदौलत 440 रनों का टारगेट दिया, इसके बाद आयरलैंड की टीम को एमेलिया केर के 5 विकटों की बदौलत 135 रनो पर ऑलआउट कर लगातार तीसरा मैच 300 के ऊपर रनों से जीत लिया। न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की। उन्होंने तीनों मैचों में 400 के ऊपर रन बनाकर, तीनो ही मैच 300 प्लस रनों से जीते। यह भी क्रिकेट इतिहास में एक रिकॉर्ड है।


दूसरे मैच का हाल
आयरलैंड की राजधानी डबलिन में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच हुए दूसरे ODI मुकाबले में, न्यूजीलैंड की टीम ने 418 रनों का स्कोर खड़ा कर के यह मैच 306 रनों से जीता था। पहले ODI मैच में कप्तान सूजी बेट्स की शानदार शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने ODI क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। दूसरे ODI मैच में कप्तान सूजी बेट्स की जगह टीम में लम्बे समय बाद वापसी करने वाली सोफी डिवाइन(108) ने तेज गती से शतक जड़ा।


पहले मैच का हाल
न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 490 रन बना डाले थे। बता दें कि यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। यह मैच न्यूजीलैंड की टीम ने 346 रनों से जीत लिया था। इसके बावजूद यह सबसे बड़ी रनों की जीत नहीं है। सबसे ज्यादा रनों की जीत का रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड के ही नाम है। इसके साथ ही एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौके और एक गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन लुटाने का भी रिकॉर्ड इस मैच में बना था।

ये भी पढ़ें

image