14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

37 साल की उम्र में भी कुंवारा है टीम इंडिया का ये गेंदबाज, अब भज्जी ढूंढ रहे हैं लड़की

अमित मिश्रा पिछले 16 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Amit mishra_ji.jpg

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में जब-जब लेग स्पिनर्स की बात होती है तो अमित मिश्रा का नाम जरूर आता है। टीम इंडिया का ये गेंदबाज पिछले तीन साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। अमित मिश्रा ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। तभी से अमित मिश्रा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। अमित मिश्रा का आज जन्मदिन है और टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अमित मिश्रा को जन्मदिन की बधाई दी है।

अमित मिश्रा के लिए लड़की ढूंढेंगे हरभजन सिंह

आपको बता दें कि अमित मिश्रा 37 साल के हो गए हैं और अभी तक वो कुंवारे हैं। अमित मिश्रा ने अभी तक शादी नहीं की है और भज्जी ने अब इस बात की जिम्मेदारी ली है कि वो मिश्रा जी के लिए लड़की ढूंढेंगे। दरअसल, हरभजन सिंह ने बहुत ही मजेदार अंदाज में अमित मिश्रा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। भज्जी ने लिखा है, 'जन्मदिन मुबारक अमित मिश्रा, ईश्वर आपको खुशियों से नवाजे. इस साल आपकी शादी हो जाए, यही दुआ है. कोई अच्छी घरेलू लड़की हो तो बताना, भाई की शादी करवानी है दोस्तों।'

16 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं अमित मिश्रा

आपको बता दें कि अमित मिश्रा पिछले 16 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने साल 2003 में वनडे और 2008 में टेस्ट डेब्यू किया था। मिश्रा जी अभी तक 22 टेस्ट और 36 वनडे खेल चुके हैं। टेस्ट मैचों में अमित मिश्रा के नाम 76 विकेट हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 64 विकेट अपने नाम किए हैं। अमित मिश्रा 10 टी20 मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट लिए हैं। अमित मिश्रा ने सबसे ज्यादा आईपीएल में मैच खेले हैं। आईपीएल के 147 मैचों में अमित मिश्रा 157 विकेट ले चुके हैं।