
,,
Andre Russell, Australia vs West Indies, 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला पर्थ स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में करेबियाई विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के आगे कंगारूओं ने घुटने टेक दिये और यह मैच 37 रनों से गवां दिया। इसी के साथ वेस्ट इंडीज ने इस सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज़ की और ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 220 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम डेविड वॉर्नर के तूफानी अर्धशतक के बावजूद पांच विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर के अलावा टिम डेविड ने मात्र 19 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। वेस्ट इंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड और रॉस्टन चेस ने दो -दो विकेट झटके।
इससे पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 79 रनों के स्कोर पर टीम ने पांच विकेट खो दिये। लेकिन इसके बाद शेरफने रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल ने बल्ले से तूफान ला दिया और एक -एक कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। अंतरराष्ट्रीय टी20 में छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
असोसिएट देशों को अगर हटा दें, तो इससे पहले छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 2010 में कैमरून वाइट और माइक हस्सी ने मिलकर छठे विकेट के लिए 101 रनों की अटूट साझेदारी निभाई थी। इस दौरान रदरफोर्ड ने 40 गेंदों पर पांच चौके और इतने ही सिक्स की मदद से नाबाद 67 रन ठोके। वहीं रसेल ने मात्र 29 गेंद पर सात सिक्स और चार चौके की मदद से 71 रन बनाए।
इस दौरान रसेल ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा के 19वे ओवर में 28 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट ने दो विकेट लिए। उनके अलावा जाम्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ, स्पेंसर जॉनसन और आरोन हार्डी ने एक - एक विकेट झटके।
Published on:
13 Feb 2024 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
