
Andre Russell, RCB vs KKR, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल जब बल्लेबाजी करे आते हैं तो दुनिया का हर खिलाड़ी गेंदबाजी करने से कतराता है। रसेल सालों से केकेआर के लिए खेल रहे हैं। शुक्रवार को रसेल ने बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ इतिहास रच दिया।
रसेल ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके और इसी के साथ वे आईपीएल में 2000 से ज्यादा रन और 100 या इससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अबतक खेले गए 114 आईपीएल मैचों में 2326 रन बनाए हैं और उनके नाम 100 विकेट हो गए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बाद ऐसा करने वाले वे दूसरे खिलाड़ी हैं। जडेजा ने 228 मैचों में 2724 रन और 152 विकेट लिए हैं।
आईपीएल में 1000 रन और 100 या इससे अधिक विकेट लेने वाले रसेल दुनिया के पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इस लिस्ट में जडेजा, सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो और अक्षर पटेल ऐसा कर चुके हैं। बता दें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले मुक़ाबले में रसेल ने 25 गेंदों पर 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी जिसमें तीन चौके और सात सिक्स लगाए थे।
Published on:
30 Mar 2024 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
