
नई दिल्ली। कई बार क्रिकेट के फिल्ड पर कई ऐसे क्षण आते हैं जब बल्लेबाज या गेंदबाज अपने द्वारा किये गए किसी गलती पर खुद की ही हंसी नहीं रोक पाते। कुछ ऐसा ही देखने को मिला कल हुए एक मैच के दौरान । देवधर ट्रॉफी में कल इंडिया-सी और इंडिया-बी के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में इंडिया-सी को जीत हासिल हुई और इस जीत में शुभमन गिल ने शानदार नाबाद 106 रनों की पारी खेली । लेकिन फिल्ड में ऐसा भी कुछ देखने को मिला जिसके कारण शुभमन के से भी ज्यादा किसी और बल्लेबाज की चर्चा हो रही है । दरअसल इंडिया-ए की ओर से अंकित बावने जब बल्लेबाजी के लिए आए, तो उनके एक हाथ में एक ही दस्ताना था। अंकित मैदान पर एक ही दस्ताने में पहुंच गए थे । फिल्ड में घुसते ही इसी अपनी गलती का ध्यान आया कि एक दस्ताना तो वो पहनना भूल गए हैं। इसे देख अंकित हंसने लगे और दूसरा दस्ताना पहन बल्लेबाजी के लिए आ गए। हालांकि अंकित पहली ही गेंद पर आउट हो गए। आइये देखते हैं वीडियो में ये मजेदार वाकया :-
Updated on:
26 Oct 2018 02:38 pm
Published on:
26 Oct 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
