
Arshdeep Singh India Vs South Africa 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए आखिरी वनडे मुक़ाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहर बरपाती गेंदबाजी की। इस मैच में अर्शदीप ने 9 ओवर में 30 रब देकर चार विकेट झटके। यह उनका इस सीरीज में दूसरा फोर विकेट हॉल था। इसी के साथ अर्शदीप ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अर्शदीप ने पहले वनडे में 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट झटके थे। अर्शदीप ने सीरीज में कुल 10 विकेट झटके, जो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा है। उनसे आगे सिर्फ मुनफ पटेल हैं, जिन्होंने 2010/11 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 11 विकेट झटके थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में भारतीय गेंदबाजों की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
5/37 - अर्शदीप सिंह, जोहान्सबर्ग, 2023
4/27 - वेंकटेश प्रसाद, मुंबई डब्ल्यूएस, 1996
4/27 - आवेश खान, जोहान्सबर्ग, 2023
4/29 - मुनाफ पटेल, जोहान्सबर्ग, 2011
4/30 - अर्शदीप सिंह, पार्ल, 2023
वहीं यह उनका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा फोर विकेट हॉल था। इसी के साथ अर्शदीप अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में किसी मेहमान टीम के गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा बाद चार विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। इस मामले में उन्होंने संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के कीथ आर्थरटन, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, भारत के युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की बराबरी कर ले है।
दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज
2 - कीथ आर्थरटन (वेस्टइंडीज, 1998/99)
2 - ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया, 2001/02)
2 - युजवेंद्र चहल (भारत, 2017/18)
2-कुलदीप यादव (भारत, 2017/18)
2 - अर्शदीप सिंह (भारत, 2023/24)
वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा बार चार या इससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अर्शदीप संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे चहल और कुलदीप, जिन्होंने तीन-तीन बार ऐसा किया है।
भारत vs दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच में सबसे ज्यादा 4 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी -
3- युजवेंद्र चहल
3-कुलदीप यादव
2-सुनील जोशी
2- अनिल कुंबले
2- अर्शदीप सिंह
मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शानदार शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका के सामने 297 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम 45.5 ओवर में 218 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने इस मैच को 78 रन के अबड़े अंतर सेजीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली है। भारत पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीता है। 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में छह मैचों की सीरीज को भारतीय टीम 5-1 से जीतने में सफल हुई थी।
Updated on:
22 Dec 2023 10:50 am
Published on:
22 Dec 2023 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
