
नई दिल्ली । यह किस्सा आज से करीब चार दशक पहले का हैं। कमेंट्री बॉक्स पर लम्बे समय से राज करने वाले अरुण लाल जब दिल्ली आए थे ,तो रोज़ाना एक लड़का उनके घर के बाहर डोरबेल बजाता था । धोबी जाति का वह लड़का हर रोज अरुण लाल के घर से कपडा लेकर धुलाई के लिए जाया करता था । अरुण ने जिस लड़के की हेल्प 30 साल पहले की थी, उसी ने अरुण को कुछ साल पहले मर्सीडीज कार गिफ्ट की बात चौंकाने वाली लग सकती है मगर ये सच्चाई है ।
अरुण की पत्नी बिकास को पढ़ाती थी अंग्रेजी -
अरुण लाल की पत्नी ने उस लड़के को अंग्रेजी पढ़ाना शुरू किया। मेहनत से कुछ भी प्राप्त करना नामुमकिन नहीं हैं, ये बात बिकास ने साबित कर दिखाया है। बिकास ने अरुण लाल की पत्नी से अंग्रेजी सीखकर देश के सबसे बड़े परीक्षा में से एक आईआईएम जैसे परीक्षा को पास कर देश के गिने चुने छात्रों के बीच पढ़ने का गौरव प्राप्त किया । 39 साल के बिकाश चौधरी जब एक अंतराष्ट्रीय स्तर के कंपनी में नौकरी करने के बाद अचानक अरुण लाल के दरवाजे पर पहुंचे तो बिकास को देखकर अरुण दम्पति अचंभित हो गए । बिकास ने अरुण को मर्सीडीज कार गिफ्ट कर चौंका ही दिया ।
कभी गरीबी में बचपन बिताने वाले बिकाश की पढ़ाई में लाल दंपत्ति ने खूब हेल्प की थी -
कोई संतान नहीं थी तो बिकाश की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी अरुण और देवयानी ने ले ली ।इंग्लिश मीडियम स्कूल से होता हुआ वो 12 साल का लड़का सेंट जेवियर्स कॉलेज से कॉर्मस में ग्रेजुएट हो गया। इसके बाद इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) भी पहुंचा और इस तरह लाल दंपत्ति की हेल्प सार्थक हो गई । अरुण लाल और मनिंदर सिंह की हिंदी कमेंट्री की जोड़ी काफी फेमस रही है । पहले जब इंडिया के हर मैच को दूरदर्शन पर पर दोनों कमेंट्री बॉक्स से मोर्चा संभालते थे । क्रिकेट और कमर्शियल हुआ तो फिर प्राइवेट चैनलों पर भी हिंदी और इंग्लिश में बराबर कमांड और फ्लो के साथ कमेंटरी करते दिखे अरुण लाल ।
क्रिकेट कमेंट्री बॉक्स पर चहकने वाले अरुण को हुआ कैंसर -
यह किसी हादसे से कम नहीं था कि हमेशा से कमेंट्री बॉक्स पर अपने आवाजों से खेल के अधभूत आनंद से श्रोताओं और दर्शकों को आनंदित करने वाले कॉमेंटेटर अरुण के मुंह में कैंसर जैसे घातक खबर होने की खबर आयी । पहले दौर में होने के वजह से इस बीमारी से आसानी से लड़ने के बाद जल्द ही अरुण मैदान पर होंगे ऐसा उम्मीद जताया गया । अरुण ने भी बिमारी से लड़ने में काफी हिम्मत का परिचय दिया हैं ।
Updated on:
03 Sept 2017 03:09 pm
Published on:
03 Sept 2017 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
