5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashes 2023: टेस्ट क्रिकेट में हुआ ये अनोखा कारनामा, फैसले से दिग्गज भी रह गए सन्न

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज के पहले टेस्ट मैच में एक ऐसा अनोखा कारनामा हुआ जो क्रिकेट इतिहास अनोखा है। इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज एशेज में पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है।  

2 min read
Google source verification
ashes_2023.jpg

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज के पहले टेस्ट मैच में एक ऐसा अनोखा कारनामा हुआ जो क्रिकेट इतिहास अनोखा है। इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज एशेज में पहले ही सुर्खियां बटोर चुका है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने पहले दिन 393 रन बनाकर अपनी टीम की पारी को पूर्ण घोषित किया। बेन स्टोक्स के इस फैसले ने क्रिकेट के बड़े से बड़े दिग्गज को भी हैरान कर दिया है। आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। इसलिए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के इस फैसले ने अचानक सबको चौंका दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 393 रन बनाए।

इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के बजाय पहले दिन ही अपनी पारी घोषित करने का फैसला किया। इस चयन से ऑस्ट्रेलियाई टीम भी हैरान रह गई। इस तथ्य के बावजूद कि अंग्रेजी खिलाड़ियों ने अपने चयन का बचाव किया है। इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो के मुताबिक हम इस पसंद से हैरान नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि हालांकि बेन के कई फैसलों ने क्रिकेट विशेषज्ञों और कमेंटेटरों को हैरान किया है, लेकिन हम उनसे हैरान नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- ICC Cricket World Cup 2023: वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे और श्रीलंका ने मारी बाजी


पहले दिन का खेल समाप्त होने से केवल 20 मिनट पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पारी को समय दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी पारी शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बिना विकेट गंवाए 14 रन बनाए। इंग्लैंड के जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और 118 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 78 रन की पारी खेली। अगर ऑस्ट्रेलिया का एक भी विकेट गिर जाता तो बेन स्टोक्स की पसंद की काफी तारीफ होती, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा होने से रोक दिया। अब सभी की निगाहें दूसरे दिन के खेल पर टिकी हैं।