
नई दिल्ली। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट एशेज को गंवा चुकी इंग्लैंड की टीम ने चौथे टेस्ट में एलिस्टर कुक के शानदार दोहरे शतक की बदौलत शानदार वापसी की है। चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 9 विकेट खोकर 491 रन बना चुकी है। सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक 244 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर जमे हुए है। कुक के अलावा इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोए रूट ने 61 और स्टूअर्ट बार्ड ने 54 रनों की पारी खेली। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में इंग्लैंड के पास पहली पारी के आधार पर 164 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। बता दें कि पहली पारी में आस्ट्रेलिया ने 327 रनों का स्कोर बनाया था।
तीसरे दिन ऐसी रही इंग्लैंड की बल्लेबाजी
अपने दूसरे दिन के स्कोर दो विकेट पर 192 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड ने 218 को स्कोर पर दिन का पहला विकेट कप्तान जोए रूट (61) के रूप में गंवाया। पैट कमिंस की गेंद पर रूट नाथन ल्योन के हाथों लपके गए। 133 गेंदों का सामना करते हुए रूट ने सात चौक लगाए। रूट के आउट होने के बाद एक छोर पर इंग्लैंड की पारी को संभाले खड़े कुक को पवेलियन भेजने में आस्ट्रेलिया का हर गेंदबाज नाकाम रहा। हालांकि, इस बीच टीम के गेंदबाजों ने अन्य बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लैंड को कमजोर करने की कोशिश की।
अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए
कप्तान रूट के आउट होने के बाद टीम के चार बल्लेबाज- डेविड मलान (14), जॉनी बेयरस्टॉ (22), मोइन अली (20), क्रिस वोक्स (26) और टॉम कुरान (4) ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए। कुरान का विकेट गिरने के बाद कुक का साथ देने आए स्टुअर्ट ब्रॉड (56) ने 100 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को 473 को स्कोर तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर वह कमिंस की गेंद पर उस्मान ख्वाजा के हाथों लपके गए। कुक ने एंडरसन के साथ मिलकर दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई और विकेट गंवाए 18 रन जोड़े और टीम को 491 के स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी में आस्ट्रेलिया के लिए जोश हाजलेवुड, ल्योन और कमिंस ने तीन-तीन विकेट लिए हैं।
कुक के नाम पर दर्ज हुए ये रिकॉर्ड
मैच में दोहरा शतक लगाने वाले कुक के नाम पर कई रिकॉर्ड भी दर्ज हुए। वे टेस्ट क्रिकेट में अब तक पांच दोहरे शतक लगा चुके हैं। इस पारी के साथ ही कुक ने ग्रीम स्मिथ की बराबरी की। इस के साथ-साथ कुक ऑस्ट्रेलिया में तीसरी बार 150 से ज्यादा का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बनें। वे सहवाग और मर्वन अटापट्टू के बतौर ओपनर सर्वाधिक छह दोहरे शतकों के रिकॉर्ड को बराबर करने के नजदीक पहुंच गए हैं।
ब्रायन लारा को छोड़ा पीछे
अपने क्रिकेट करियर का 151वां टेस्ट खेल रहे कुक ने रन के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया। 33 वर्षीय कुक के नाम पर अब टेस्ट में 11956 रन दर्ज है। उन्होंने ब्रायन लारा (11953 रन) को पीछे छोड़ दिया है। कुक के आगे सचिन तेंदुलकर , रिकी पोटिंग, जैक कॉलिस और राहुल द्रविड़ हैं।
Published on:
28 Dec 2017 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
