
England v Australia Test Lords: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मुक़ाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने बवाल शुरू कर दिया। जिसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।
दरअसल मैच में जब दूसरा ओवर फेंका जा रहा था तब कुछ लोग मैदान में घुस गए और पिच तक पहुंच गए। मैदान में घुसे इन लोगों ने एक ही तरह की टी-शर्ट पहन रखी थी। जिसपर 'जस्ट स्टॉप ऑयल' लिखा हुआ था। प्रदर्शनकारियों के हाथ में नारंगी कलर या मिट्टी जैसा कुछ था, जिससे वो पिच पर फेंकना चाहते थे। लेकिन तभी इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और उठाकर मैदान से बाहर ले गए। इस दौरान इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी भी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश करते नज़र आए। आखिरकार सुरक्षागार्ड्स ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया और उन्हें मैदान से बाहर किया।
इस बवाल के चलते मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। इस दौरान बेयरस्टो का कपड़े भी खराब हो गए। जिसे बदलने के लिए वह ड्रेसिंग रूम में वापस गए। बता दें कि लंदन में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं। इनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को रद्द करे।
क्या है जस्ट स्टॉप ऑयल ग्रुप?
जस्ट स्टॉप ऑयल यूके में एक पर्यावरण कार्यकर्ता समूह है। इसका लक्ष्य ब्रिटिश सरकार को नए तेल लाइसेंस जारी करने से रोकना है। समूह की स्थापना फरवरी 2022 में हुई थी और इसने अप्रैल 2022 में अंग्रेजी तेल टर्मिनलों पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इन प्रदर्शकारियों के खतरे को देखते हुए आईसीसी ने दो पिच तैयार किया था। प्रदर्शनकारियों ने खिलाड़ियों की बस को रोककर भी पहले अपना विरोध जताया था।
Published on:
28 Jun 2023 04:23 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
