29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ashes: लंदन टेस्ट के दौरान जमकर घमासान, पिच पर पहुंचे प्रदर्शनकारी ने की ये हरकत, देखें तस्वीरें

मैच में जब दूसरा ओवर फेंका जा रहा था, तब 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रोटेस्ट का एक प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गया। इस दौरान इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने उस प्रदर्शकारी को गोद में उठा लिया। वह उसे लेकर सीधे मैदान से बाहर चले गए। इसकी वजह से मैच काफी समय तक रुका रहा।

2 min read
Google source verification
telemmglpict000340879406_16879477040190_trans_nvbqzqnjv4bqr0nf8gz-tufd3sjb8lkhqrbhgai7rugpjxkocy70pge.jpeg

England v Australia Test Lords: वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मुक़ाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान कुछ दर्शकों ने बवाल शुरू कर दिया। जिसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।


दरअसल मैच में जब दूसरा ओवर फेंका जा रहा था तब कुछ लोग मैदान में घुस गए और पिच तक पहुंच गए। मैदान में घुसे इन लोगों ने एक ही तरह की टी-शर्ट पहन रखी थी। जिसपर 'जस्ट स्टॉप ऑयल' लिखा हुआ था। प्रदर्शनकारियों के हाथ में नारंगी कलर या मिट्टी जैसा कुछ था, जिससे वो पिच पर फेंकना चाहते थे। लेकिन तभी इंग्लैंड के स्टार प्लेयर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को पकड़ लिया और उठाकर मैदान से बाहर ले गए। इस दौरान इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी भी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश करते नज़र आए। आखिरकार सुरक्षागार्ड्स ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया और उन्हें मैदान से बाहर किया।


इस बवाल के चलते मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। इस दौरान बेयरस्टो का कपड़े भी खराब हो गए। जिसे बदलने के लिए वह ड्रेसिंग रूम में वापस गए। बता दें कि लंदन में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं। इनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को रद्द करे।


क्या है जस्ट स्टॉप ऑयल ग्रुप?

जस्ट स्टॉप ऑयल यूके में एक पर्यावरण कार्यकर्ता समूह है। इसका लक्ष्य ब्रिटिश सरकार को नए तेल लाइसेंस जारी करने से रोकना है। समूह की स्थापना फरवरी 2022 में हुई थी और इसने अप्रैल 2022 में अंग्रेजी तेल टर्मिनलों पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इन प्रदर्शकारियों के खतरे को देखते हुए आईसीसी ने दो पिच तैयार किया था। प्रदर्शनकारियों ने खिलाड़ियों की बस को रोककर भी पहले अपना विरोध जताया था।

Story Loader