
लीड्स। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच के पहले ही दिन ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 179 रनों पर ही खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पहली पारी में सिर्फ 52.1 ओवर की ही बल्लेबाजी कर सके। कंगारू टीम के ऑलआउट होते ही पहले दिन का खेल भी खत्म हो गया।
जोफ्रा आर्चर का 'छक्का' पड़ा ऑस्ट्रेलिया पर भारी
इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो बिल्कुल ठीक साबित हुआ। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 45 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 12 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। मार्कस हैरिस 8 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का पहला शिकार बने। इसके बाद 25 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा और उस्मान ख्वाजा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।
वॉर्नर और लाबुशाने के बीच हुई शतकीय साझेदारी
शुरुआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने का काम डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने ने किया दोनों के बीच 111 रनों की साझेदारी हुई। शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रहे डेविड वॉर्नर ने 61 रन की पारी खेली। वॉर्नर ने करियर का 30वां अर्द्धशतक लगाया। वॉर्नर के अलावा मार्नस लाबुशाने ने 74 रन का योगदान दिया।
साझेदारी टूटने के बाद लगातार गिरने लगे विकेट
वॉर्नर और लाबुशाने की साझेदारी टूटने के बाद कोई खिलाड़ी फिर बड़ा स्कोर नहीं कर सका। वॉर्नर का विकेट 136 के स्कोर पर गिरा और उसके बाद 179 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड खाता खोले बिना ही चलते बने। वेड के आउट होने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। इंग्लैंड के लिए आर्चर के अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो और क्रिस वोक्स तथा बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।
शुक्रवार को इंग्लैंड की पहली की शुरुआत होगी।
Updated on:
23 Aug 2019 11:12 am
Published on:
23 Aug 2019 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
