26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशेज सीरीज : रूट और मलान के अर्धशतकों से सम्मान की लड़ाई में संभला इंग्लैंड

एशेज सीरीज के पांचवें मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 233 रन बनाए।

2 min read
Google source verification
joe root

नई दिल्ली। सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड कप्तान जोए रूट और डेविड मलान ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को संकट से उबार लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक डेविड मलान (नाबाद 55) रन बना कर खेल रहे हैं। इससे पहले मलान ने कप्तान जोए रूट (83) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी हुई। जिसके दम पर एक समय 100 के अंदर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम 233 रन बना सकी। हालांकि दिन के आखिरी सत्र में कप्तान जोए रूट को आउट कर आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। पहले दिन का खेल जॉनी बेयरस्टो (5) के आउट होते ही समाप्त हो गया। बता दें कंगारू टीम पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। लिहाजा यह टेस्ट इंग्लैंड के लिए सम्मान की लड़ाई जैसा है।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन ने आते ही तेज बल्लेबाजी की। हालांकि वे ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। स्टोनमैन 24 रन बना कर आउट हुए। जब स्टोनमैन आउट हुए तब टीम का कुल स्कोर 28 था, जिसमें 24 स्टोनमैन के बल्ले से निकली थी। इसके बाद एलिस्टर कुक (39) और जेम्स विंसे (25) ने टीम का स्कोर 88 तक पुहंचाया। इसी स्कोर पर कमिंस ने विंसे को आउट कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। इसके सात रन बाद जोश हेजलवुड ने चौथे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले कुक को अपना शिकार बनाया।

स्टार्क ने कप्तान रूट को किया आउट
यहां से रूट और मलान ने विकेट पर पांव जमाए और इंग्लैंड को स्थिरता प्रदान की। शतक की ओर बढ़ रहे रूट की पारी का अंत इस मैच में वापसी कर रहे मिशेल स्टार्क ने किया। उन्होंने रूट को मिशेल मार्श के हाथों कैच कराया। 141 गेंदों पर आठ चौके मारने वाले रूट 228 के कुल स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद हेजलवुड ने 233 के कुल स्कोर पर बेयरस्टो को पवेलियन भेज दिया। अब मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के बाकी बचे बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की चुनौती होगी।