
ASIA CUP 2018 IND vs PAK: रोहित-धवन के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, मैच में बने ये 5 बड़े कीर्तिमान
नई दिल्ली। तूफानी फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (114) और कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 111) की एक और लाजवाब शतकीय पारियों के दम पर छह बार की चैम्पियन भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर रविवार को एशिया कप 2018 के फाइनल में लगभग प्रवेश कर लिया। भारत ने यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट पर 237 रन पर रोक दिया और फिर 39.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस विशाल जीत के साथ इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों और टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। आइए डालते हैं एक नजर मैच में बने 5 बड़े रिकॉर्डों पर-
1. रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच हुई 210 रनों की ओपनिंग साझेदारी किसी भी ODI मैच में रनों का पीछा करते हुए भारतीय टीम की सर्वाधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गौतम गंभीर और वीरेंदर सेहवाग के नाम था जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में 201 रनों की साझेदारी की थी। अगर पहले बैटिंग के मैचों को मिलकर की जाए तो यह चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
2. रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच ODI मैचों में 13 शतकीय साझेदारी हो चुकीं हैं। भारतीय जोड़ीदारों में देखा जाए तो केवल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के इन दोनों से ज्यादा 21 शतकीय साझेदारी हैं।
3. केवल तीसरी बार ऐसा हुआ है कि दो भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ ODI में शतक लगाए हों। इससे पहले 1996 में शारजाह में खेले गए मुकाबले में सचिन तेंदुलकर(118) और नवजोत सिंह सिद्धू(101) ने शतक लगाए थे। 2005 में कोच्ची में हुए मुकाबले में वीरेंदर सहवाग(108) और राहुल द्रविड़(104) ने शतक ठोके थे।
4. शिखर धवन ने 15वें ODI शतक के लिए 108 पारियां खेली। वह 15 शतक बनाने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं। उनसे पहले हाशिम अमला ने 86 और विराट कोहली ने 106 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
5. रोहित से तेज 7000 ODI रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में दो भारतीय बल्लेबाज हैं और 2 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। दो भारतीय विराट कोहली और सौरव गांगुली हैं वहीं दो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स हैं। अमला ने यह रन मात्र 150 पारियों में पूरे कर लिए थे, इसके बाद दूसरे पर विराट ने 161 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था, तीसरे पर एबी ने 166 और चौथे पर सौरव ने 174 पारियों में 7000 रन पूरे किए थे। रोहित ने यह मुकाम 181 पारियों में छुआ है।
Published on:
24 Sept 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
