5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हार्दिक पांड्या के फंकी लुक ने मचाया धमाल, तस्वीर हुई वायरल

एशिया कप 2022 की तैयारी में हार्दिक पांड्या अभी से लग गए है। इस बार वो एक नए लुक में नजर आएंगे। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने नए लुक की तस्वीरें पोस्ट की है। हार्दिक पांड्या के नए लुक को देखकर आपको भी बहुत आएगा। फैंस ने भी शानदार कमेंट्स उनकी तस्वीर पर किए है।

2 min read
Google source verification
asia cup 2022 hardik pandya new look instagram photo viral

पांड्या का खास लुक

18 अगस्त से भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ी नहीं गए है। 27 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होगा। यहां सभी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होगा। हार्दिक पांड्या ने इस टूर्नामेंट के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उनका नया लुक अब सामने आया है। इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर उन्होंने पोस्ट की। जिसमें खास हेयरकट के साथ वो नजर आ रहे हैं। IPL 2022 से हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा है। अब टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे में वो नियमित सदस्य हो गए है। इस बार उनके लुक को देखकर आपको भी मजा आएगा।


हार्दिक पांड्या का नया लुक शानदार

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को ये नया लुक आलिम हकीम ने दिया है। आलिम हकीम जाने माने हेयरस्टाइलिस्ट हैं। पांड्या ने साइड से अपने बाल बिल्कुल छोटे कराए है और बीच के बाल हल्के ऊपर खड़े कर शानदार लुक दिया है। लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या ने अपना नया लुक अपनाया है। फैंस ने भी अनोखे-अनोखे कमेंट पांड्या के इस लुक पर किए है।

यह भी पढ़ें- 3 खिलाड़ी जो Asia Cup के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं



एशिया कप में हार्दिक पांड्या का टीम में अहम रोल रहेगा। अगर भारत को एशिया कप जीतना है तो फिर हार्दिक पांड्या को शानदार प्रदर्शन करना होगा। अभी तक एक ऑलराउंडर के रूप में वो सफल साबित हुए है। सभी पांड्या से उम्मीद कर रहे हैं कि वो एशिया कप में भी अपना ऑलराउंडर प्रदर्शन जारी रखें।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान