
एशिया कप में भारतीय टीम
एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हो गई है। इसके अलावा टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए है। जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर हो गए है। रोहित शर्मा एक बार फिर कप्तान होंगे और केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। आवेश खान को फिर से मौका दिया गया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर टी-20 सीरीज में जो टीम थी लगभग वहीं टीम एशिया कप में खेलेगी। दीपक हुडा को भी एशिया कप में मौका दिया गया। अश्विन, चहल और रवि बिश्नोई तीन स्पिनर इस बार खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है। श्रेयस अय्यर को इस टीम में जगह नहीं दी गई है। उन्हें बैकअप के तौर पर रखा गया है। इसके अलावा दीपक चाहर और अक्षर पटेल को भी बैकअप के लिए रखा गया है।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।
16 दिन में होंगे 13 मुकाबले
दरअसल भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान के अलावा एक टीम क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 का हिस्सा होगी। इस बार एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के पास है। हालांकि इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबला UAE मेंं खेले जाएंगे। आपको बता दें 16 दिन में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले एशिया कप 2022 में होंगे।
एशिया कप में होने वाले मुकाबले
पहला मैच - 27 अगस्त - श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दूसरा मैच - 28 अगस्त - भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच - 30 अगस्त - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच - 31 अगस्त - भारत बनाम क्वालीफायर
पांचवां मैच - 1 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
छठा मैच - 2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
सातवां मैच - 3 सितंबर - बी1 बनाम बी2
आठवां मैच - 4 सितंबर - ए1 बनाम ए2
नौवां मैच - 6 सितंबर - ए1 बनाम बी1
दसवां मैच - 7 सितंबर - ए2 बनाम बी2
11वां मैच - 8 सितंबर - ए1 बनाम बी2
12वां मैच - 9 सितंबर - बी1 बनाम ए2
फाइनल मैच - 11 सितंबर - 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022 से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं बाहर
Published on:
08 Aug 2022 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
