scriptAsia Cup 2022: मोहम्मद कैफ ने बताया, क्यों नहीं चुने गए एशिया कप के लिए संजू सैमसन | Asia Cup 2022 Mohammad kaif explain why sanju Samson not selected for asia cup | Patrika News
क्रिकेट

Asia Cup 2022: मोहम्मद कैफ ने बताया, क्यों नहीं चुने गए एशिया कप के लिए संजू सैमसन

एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और इस टीम में संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने वजह बताइ है कि आखिर क्यों संजू को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है

Aug 18, 2022 / 07:08 am

Mohit Kumar

sanju_samson_odi.jpg

Sanju Samson

Asia Cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और टीम में संजू सैमसन जगह बनाने में असफल साबित रहे हैं। हालांकि तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जिंबाब्वे दौरे पर वह जरूर टीम इंडिया के साथ होंगे और इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन कर वह T20 वर्ल्ड कप में चुने जाने को लेकर अपनी दावेदारी को मजबूती देने की कोशिश करेंगे। वही संजू सैमसन के अलावा इस दौरे पर राहुल त्रिपाठी को भी भारतीय टीम में मौका मिला है। देखने वाली बात होगी कि राहुल त्रिपाठी भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर पाते हैं या नहीं। लेकिन अब संजू सैमसन के एशिया कप में न चुने जाने पर मोहम्मद कैफ ने हिंदुस्तान से बातचीत करते हुए बड़ा खुलासा किया है
कैफ ने किया बड़ा खुलासा

मोहम्मद कैफ ने हिंदुस्तान से बातचीत में कहा है कि आप एक टीम में कितने विकेट कीपर शामिल कर सकते हैं। भारतीय टीम के पास ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक हैं। यह चयनकर्ताओं के लिए समस्या है। आपके पास टॉप ऑर्डर में विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा है। चौथे नंबर के लिए सूर्यकुमार यादव है। पांचवें और छठे के लिए एक विकेट कीपर के अलावा हार्दिक पांड्या भी मौजूद हैं। इस वजह से काफी कंपटीशन होने के कारण, संजू सैमसन को एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें

भारत बनाम ज़िम्बाब्वे पहला वनडे, जानें कब और कहां देख सकते है लाइव मैच

वहीं टीम इंडिया में आगे जगह बनाने के लिए मोहम्मद कैफ ने कहा है कि मैं संजू सैमसन को मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहूंगा। जिससे कि चयनकर्ताओं की नजर में वह बने रहें। उन्होंने वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और कुछ मैचजिताऊ पारी भी खेली थी, आप ऐसी ही मैच जिताने वाली पारी खेलते रहे और आपका नाम बनता जाता है।

यह भी पढ़ें

पूर्व दिग्गज ने दिया बड़ा बयान कहा ‘रोहित रिजल्ट भी देगा और वर्ल्ड कप भी जीतेगा’

Team India for Asia Cup 2022:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

Home / Sports / Cricket News / Asia Cup 2022: मोहम्मद कैफ ने बताया, क्यों नहीं चुने गए एशिया कप के लिए संजू सैमसन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो