
Asia Cup 2022 Pakistan vs Hong kong Playing 11: एशिया कप 2022 ग्रुप स्टेज का छठा और आखिरी मुक़ाबला पाकिस्तान और हांग कांग के बीच खेला जाएगा। यह मुक़ाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच पाकिस्तान और हांग कांग दोनों के लिए बेहद अहम है। क्योंकि इस मुक़ाबले में जो भी टीम हरेगी वह एशिया कप से बाहर हो जाएगी। दोनों को अपने पहले मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जो भी इस मैच में जीतेगा वह सुपर 4 में जगह बना लेगा।
हांगकांग के खिलाफ पाकिस्तान टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। इस मैच में तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रउफ को मुकाबले में आराम दिया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ क्रैम्प से जूझना पड़ा था। जबकि इन दोनों की जगह हसन अली और मुहम्मद हसनैन को टीम में मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- एशिया कप में भारतीय टीम ने की ये बड़ी गलती, 15 दिन के अंदर अगर नहीं हुआ सुधार तो ये वर्ल्ड कप भी जाएगा
शारजाह की पिच की बात की जाये तो यह पिछले मैच में गेंदबाजों के लिए अनुकूल थी। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है। पहले खेलने वाली टीम को 160 के आसपास के स्कोर पर नज़र रखनी होगी।
ड्रीम 11 - मोहम्मद रिज़वान, बाबर आज़म, फखर ज़मान, बाबर हयात, किंचित शाह, शादाब खान, यासीम मुर्तज़ा, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हारिस रउफ, एहसान खान
कप्तान: बाबर आज़म
उपकप्तान: नसीम शाह
यह भी पढ़ें- 'करो या मरो' मुक़ाबले से पहले इंजमाम-उल-हक ने पाकिस्तानी को दी वॉर्निंग, बोले -हॉन्ग कॉन्ग को हल्के में ना लें
संभावित प्लेइंग 11-
पाकिस्तान - बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिम मुर्तजा, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, शदाबा खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, मुहम्मद हसनैन, शहनवाज दहानी
हांग कांग - निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकीनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद घाजांफर, आयुष शुक्ला।
Published on:
02 Sept 2022 11:49 am

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
