5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia cup 2022 Points Table: भारत अफगानिस्तान दोनो रहे ग्रुप A और B में टाॅप पर, देखें एशिया कप की पॉइंट्स टेबल

Asia Cup 2022: इस बार एशिया कप में टीमों को दो ग्रुप बांटे गए है। ग्रुप ए में गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं।

2 min read
Google source verification
Asia Cup 2022 Points Table

Asia Cup 2022 Points Table

Asia Cup 2022 points table: एशिया कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांग कांग की टीम हिस्सा ले रही है। इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट पहले श्रीलंका में होने वाला था। लेकिन देश में चल रही राजनीतिक स्थिरता और देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की वजह से टूर्नामेंट को क्रिकेट श्रीलंका के अनुरोध पर यूएई स्थानांतरित किया गया है।

एशिया कप 2022 के ग्रुप -

एशिया कप 2022 की हिस्सा 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. वहीं, इस टूर्नामेंट में 13 मैच खेले जाएंगे।
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान और हांगकांग
ग्रुप बी: श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश

Asia Cup 2022 Points Table: ग्रुप ए





































टीम मैचजीतहारअंकनेट रनरेट
भारत2204+1.096
पाकिस्तान2112-0.175
हांगकांग2020-2.000


Asia Cup 2022 Points Table: ग्रुप बी





































टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
अफगानिस्तान2204+2.467
बांग्लादेश2020-0.576
श्रीलंका2112-2.333


7 बार भारत ने जीता एशिया कप -

भारत 7 बार एशिया कप का चैंपियन रह चुका है। पिछली बार जब एशिया कप खेला गया था तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। इसके अलावा श्रीलंका 5 बार और पाकिस्तान 2 बार यह खिताब अपने नाम कर चुका है। वहीं बांग्लादेश ने 2012, 2016 और 2018 में फाइनल खेला था।

कितने मैच खेले जाएंगे और क्या है फॉर्मेट -
इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 6 मैच खेलने होंगे। ग्रुप स्टेज में एक टीम को दो ही मैच खेलने होंगे। यदि टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करती है, तो वहां उसे तीन मैच खेलने होंगे। फिर सुपर-4 की टॉप-2 टीमें फाइनल में खिताबी मुकाबला खेलेंगी। 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे। इनमें 10 मैच दुबई और तीन मैच शारजाह में होंगे। इनमें ग्रुप स्टेज में सभी टीमों के बीच कुल 6 मैच होने हैं। इसके बाद टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी, जहां सभी टीमें एकदूसरे के खिलाफ 6 मैच खेलेंगी। फिर सुपर-4 की टॉप-2 टीमें फाइनल में खिताबी मुकाबला खेलेंगी। ऐसे में टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।

कौन से देश लेते हैं हिस्सा -
एशिया कप में भारत और उसके सभी पड़ोसी देश हिस्सा लेते हैं। एशिया महादीप में आने वाले देश इसमें हिस्सा ले सकते हैं। मुख्य रूप से इसमें 6 टीमें खेलतीं हैं। इस साल श्रीलंका, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर चुके थी। वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी टीम हॉन्गकॉन्ग का चयन हुआ।