
पाकिस्तान के खिलाफ जडेजा ने बेहतरीन पार खेली थी।
Asia Cup 2022 Ravindra Jadeja: भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को लेकर अफवाहों का बाज़ार हमेशा गरम रहता है। हाल ही में खबरें आई थी कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ उनके रिश्ते खराब चल रहे हैं। वहीं एक अफवाह ये भी आई थी कि वे अगले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नहीं खेलेंगे। अब इन अफवाहों पर जडेजा ने खुलकर बात कि है।
जडेजा ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैंने सुना है कि मैं टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हूं। ये तो बहुत छोटी अफवाह है। बीच में खबर आई थी के मैं मर गया हूं। इससे बड़ी खबर क्या हो सकती है? मैं इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचता। मैं मैदान पर जाता हूं और गेम खेलता हूं। मैं हमेशा अपना बेस्ट देना चाहता हूं।'
यह भी पढ़ें- Asia cup 2022: हांग कांग के ये तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं भारत की मुसीबत
वहीं उनसे विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में नहीं चुने जाने पर सवाल किया गया तो जडेजा ने कहा, 'इस बारे में मुझे कोई आइडिया नहीं है। यह मेरी किताब के बाहर वाला सवाल है।' जडेजा ने एशिया कप को लेकर कहा, 'भारत टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक है लेकिन फिलहाल हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ आगामी मैच और फिर सुपर-4 स्टेज पर सबका ध्यान है।'
जडेजा ने कहा, 'हम सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहेंगे और प्रत्येक खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे। हमारा ध्यान हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच पर है। उसके बाद हम देखेंगे कि किस टीम के खिलाफ खेलना है। अगर भारत बुधवार को हॉन्ग कॉन्ग को हरा देता है तो सुपर-4 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।'
यह भी पढ़ें- कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, ऐसा रहा ऑलराउंडर का करियर
एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ जडेजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद पर 2 सिक्स और 2 चौकों की मदद से 35 रन बनाए थे। वहीं उसका साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दिया था। पांड्या ने 17 गेंदों पर नाबाद 33 बनाए थे। इस दौरना उन्होंने चार चौके और एक सिक्स लगाया था।
Updated on:
31 Aug 2022 10:35 am
Published on:
31 Aug 2022 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
