
Asia Cup 2022: Dinesh karthik
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का बिगुल बज चुका है। यह टूर्नामेंट श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में 27 अगस्त से शुरू होने के लिए एकदम तैयार है। पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगी। बता दें कि टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम है, जिसने 2018 में इस टूर्नामेंट को रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था और इस बार भी रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम खेलती हुई नजर आएगी।|
इस बार यह टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में हो रहा है और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन विकेट कीपर बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं जो एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं
1) Rishabh Pant
दोस्तों हमारी लिस्ट में पहला नाम भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऋषभ पंत का आता है। ऋषभ पंत इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में वह भारतीय टीम के उप कप्तान भी हैं। साथ ही हाल में ही संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। एशिया कप में वह भारतीय टीम में विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद होंगे।
यह भी पढ़ें : INDW vs AUSW Final: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होगा गोल्ड के लिए मुकाबला
2) Ishan kishan
भारत के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी एशिया कप 2022 में भारतीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं। हम सभी को पता है कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। बता दें कि वह भारत के लिए अभी तक वह 19 T20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें 37.71 की बेहतरीन औसत से 539 रन बनाए हैं, T20 में उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रन है।
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: एशिया कप से बाहर हुए हर्षल पटेल
3) Dinesh Karthik
दिनेश कार्तिक भी उन तीन विकेट कीपर में शामिल हैं जो एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के चलते दिनेश कार्तिक 3 साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे थे। अभी हाल में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही थी टी20 सीरीज के पहले मैच उन्होंने 19 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेल अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया था। इस लिहाज से कार्तिक को एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।
Updated on:
07 Aug 2022 08:30 pm
Published on:
07 Aug 2022 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
