5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2022 में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली ने बाबर आजम से की मुलाकात, वीडियो हुआ वायरल

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 में 28 अगस्त को मुकाबला होगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से मुलाकात की। बाबर आजम और विराट कोहली का वीडियो भी अब बहुत वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
asia cup 2022 virat kohli babar azam meeting video viral

एशिया कप 2022

एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 28 अगस्त को होगा। दोनों टीमें UAE पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस शुरू हो गई है। खैर सोशल मीडिया पर एक वीडियो अब वायरल हो रहा है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से मुलाकात की। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से मिले और हाथ मिलाया। इस दौरान अफगानिस्तानी खिलाड़ी भी वहां पर मौजूद थे। आपको बता दें BCCI ने एक वीडियो अपलोड किया। जिसमें हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल को राशिद खान और मोहम्मद नबी के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है। इस दौरान विराट कोहली भी नजर आए क्योंकि वो विराट कोहली से मुलाकात कर रहे थे।

क्या विराट फॉर्म में वापसी करेंगे?

बाबर आजम और विराट कोहली का ये वीडियो अब बहुत वायरल हो रहा है। दोनों एक दूसरे से हाथ मिला रहे हैं और शायद कुछ बात भी कर रहे हैं। बाबर आजम इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं विराट कोहली इस समय फॉर्म से जूझ रहे हैं। एशिया कप में सभी चाहते हैं कि विराट कोहली के बल्ले से रन बने। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। हालांकि इस मैच में विराट कोहली ने रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें-न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ होने वाले मैचों के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान



एशिया कप 2022 से पहले विराट कोहली ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा कि, मैं खिलाड़ी के रूप में इस चरण से सीखना चाहता हूं। करियर में उतार-चढ़ाव आएंगे, जब मैं इससे बाहर आऊंगा, मुझे पता है कि मैं कितना कंसिस्टेंट हूं। ऐसा फेस एक खिलाड़ी को उसकी वैल्यू समझने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ की जगह Asia Cup 2022 में वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के नए हेड कोच