
India vs Srilanka, Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला गत चैम्पियन श्रीलंका और भारत के बीच खेला जाएगा। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 17 सितम्बर को खेले जाने वाला यह हाईवोल्टेज मुक़ाबला भारतीय समय अनुसार शाम 3 बजे से खेला जाएगा। कोलंबो में खेले गए लगभग सभी मैचों में अबतक बारिश ने दाखल दी है। ऐसे में इस मुक़ाबले में भी बारिश की संभावना है। अगर यह मैच बारिश से धुल जात है तो क्या होग आइये जानते हैं इस खबर के माध्यम से।
श्रीलंका और भारत के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में अगर इस मैच में बारिश आती है तो पहले दिन जगह पर मुक़ाबला रुकेगा दूसरे दिन वहीं से आगे बढ़ाया जाएगा। यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। ऐसा साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में किया जा चुका है। तब भारत और श्रीलंका के बीच होना जाना था पर बारिश की वजह मैच रद्द हो गया और दोनों देशों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
मौसम विभाग के मुताबिक कल कोलंबो में कल 90 फीसदी बारिश होने की संभावना है। ऐसे में बारिश फ़ाइनल का मज़ा किरकिरा ज़रूर करेगी। कोलंबो में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय यहां हल्की बारिश होगी। वहीं मैच के दौरान भी बीच बीच में बारिश होने की संभावना है।
बता दें एशिया कप के इतिहास में अबतक तीन टीमें ही खिताब जीत पाई हैं। भारत सबसे ज्यादा सात बार चैंपियन बना है। वहीं, श्रीलंका ने छह बार खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान दो बार ट्रॉफी उठाने में सफल रहा। इन तीनों के अलावा बांग्लादेश ही एक ऐसी टीम है जो फाइनल में पहुंचने के बाद भी चैंपियन नहीं बनी है। अफगानिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें फाइनल में नहीं पहुंच पाई हैं। नेपाल पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेगा।
Published on:
16 Sept 2023 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
