9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs PAK Weather: भारत-पाक मुकाबले के दिन आज कैसा रहेगा मौसम, जानें रिजर्व डे का भी ताजा हाल

IND vs PAK Colombo Weather Update : एशिया कप 2023 में कैंडी में खेला गया ग्रुप मुकाबला बारिश से धुलने के बाद आज रविवार को एक बार फिर चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम कोलंबो में आमने-सामने होंगी। मैच से पहले जानते हैं कि आज कोलंबो में मौसम को लेकर क्‍या ताजा अपडेट है?

2 min read
Google source verification
asia-cup-2023-super-4-ind-vs-pak-weather-report-and-colombo-weather-update-reserve-day.jpg

भारत-पाक मुकाबले के दिन आज कैसा रहेगा मौसम, जानें रिजर्व डे का भी ताजा हाल।

IND vs PAK Colombo Weather Update : एशिया कप 2023 में कैंडी में खेला गया ग्रुप मुकाबला बारिश से धुलने के बाद आज रविवार को एक बार फिर चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। इस बार दोनों टीमों के बीच सुपर-4 का कोलंबों के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेला जाएगा। आज सभी की नजरें कोलंबो के मौसम पर होंगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल भी बारिश को लेकर खासी चिंतित है। इसी वजह से इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। मैच से पहले जानते हैं कि आज कोलंबो में मौसम को लेकर क्‍या ताजा अपडेट है? क्‍या मैच पूरा खेला जा सकेगा या फिर रिजर्व डे पर जाएगा?


आज कैसा है कोलंबो का मौसम?

वेदरडॉटकॉम की ताजा रिपोर्ट की मानें तो कोलंबो में आज 10 सितंबर को 80 से 90 प्रतिशत तक यानी भारी बारिश के आसार हैंं। दिन की शुरुआत 100 प्रतिशत के साथ होगी और साथ ही थंडर स्टॉर्म की भी संभावना जताई गई है। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा मो बारिश कम होगी। हालांकि मैच के समय फिर से करीब 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं मैच शुरू होने के समय 15 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैंं। ऐसे में एक बार फिर फैंस को मायूस होना पड़ सकता है।

एसीसी ने पहले ही घोषित कर दिया था रिजर्व डे

बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत-पाकिस्‍तान के मैच के दिन बारिश के रुख को देखते हुए पहले ही रिजर्व डे की घोषणा कर दी थी। एसीसी के अनुसार, अगर आज मैच के दौरान बारिश होती हैं तो कल 11 सितंबर को रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू किया जाएगा। आज देखने वाली बात ये होगी कि मैच शुरू भी हो पाता है या नहीं, अगर शुरू होता भी है तो कितना खेला जाता है।

यह भी पढ़ें : शोएब अख्तर ने वर्ल्ड कप से पहले ही मानी हार, ये सुन भड़क उठेंगे पाकिस्‍तानी फैंस

रिजर्व डे पर भी भारी बारिश की आशंका

यहां बता दें कि अगर आज पूरे दिन का खेल धुल गया तो रिजर्व डे पर मैच पूरा करा पाना संभव नहीं होगा। क्‍योंकि 11 सितंबर को भी भारी बारिश की संभावना है। अब देखने वाली बात ये होगी कि इस मैच का नतीजा आ भी पाता है या नहीं।

यह भी पढ़ें :धवन ने अक्षय संग की महाकाल की पूजा, मांगी ऐसी मन्नत की हर भारतीय करेगा तारीफ