2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2025: भारतीय टीम को नहीं मिली ट्रॉफी! पर इस खिलाड़ी को मिली SUV कार, जानें क्या है वजह

भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया और न ही ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी से विजेता ट्रॉफी या अवॉर्ड स्वीकार किया। पाकिस्तान को उप-विजेता के रूप में $75,000 (लगभग 67 लाख रुपये) और मेडल प्राप्त हुए।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Sep 29, 2025

Asia Cup Trophy Row

एशिया कप जीतने का जश्‍न मनाती भारतीय टीम। (Photo - EspnCricInfo)

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप चैंपियन बनी है। इस जीत के हीरो बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार

भारतीय टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी एसीसी के मुखिया पाकिस्तानी मूल के मोहसिन नकवी से लेने से इनकार कर दिया और खिताब नहीं लिया। इसी वजह से पुरस्कार वितरण समारोह लगभग 1 घंटे बाद शुरू हुआ। भारतीय खिलाड़ी एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल ज़रोनी से ट्रॉफी लेने के लिए तैयार थे। लेकिन नक़वी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। जैसे-जैसे देरी होती गई, अधिकारियों ने ट्रॉफी ग्राउंड से बाहर कर दी और अंत में भारत को ट्रॉफी नहीं मिली। हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द सीरीज और वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जैसे अन्य अवार्ड जैसे खिलाड़ियों को दिये गए।

तिलक वर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर तिलक वर्मा ने कहा, "दबाव था। वे अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। वे गति में बदलाव कर रहे थे। मैं शांत रहने की कोशिश कर रहा था। सैमसन की शानदार पारी। दुबे ने दबाव में जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह देश के लिए मददगार और महत्वपूर्ण थी। हमने हर स्थिति के लिए तैयारी की है। आपको लचीला होना चाहिए। मैं किसी भी स्थिति में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार था। मैं अपने खेल पर ध्यान दे रहा था। धीमी विकेट के लिए मैंने गौती सर से बात की थी और कड़ी मेहनत की थी। यह मेरे जीवन की सबसे खास पारियों में से एक है। यह सभी भारतीयों के लिए है।"

अभिषेक शर्मा को शानदार प्रदर्शन के लिए मिली SUV

अभिषेक शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया और उन्हें इनामी राशि के साथ - साथ एक SUV कार भी दी गई। अभिषेक ने कहा, "कार मिलना हमेशा खुशी की बात होती है। विश्व कप जीतने के बाद इस टीम में जगह बनाना किसी भी सलामी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था। मैंने अपने खेल पर बहुत मेहनत की और आपको कोच और कप्तान का सहयोग चाहिए होता है, मुझे टूर्नामेंट की शुरुआत से ही यह मिल रहा था। अगर मुझे अच्छी शुरुआत मिलती है, तो मेरी टीम जीतेगी। कभी-कभी आप असफल भी हो सकते हैं, लेकिन आपको प्रक्रिया का पालन करना होगा। मेरी योजना थी कि अगर मुझे पावरप्ले में स्पिनर मिल गए, तो मैं पावरप्ले का इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा, चाहे कोई भी बेहतरीन तेज गेंदबाज़ हो, मैं पहली गेंद से ही शुरुआत करूंगा।"

एशिया कप 2025 अवॉर्ड लिस्ट:

  • विजेता टीम: भारत (ट्रॉफी और अवॉर्ड लेने से मना किया)
  • उप-विजेता टीम: पाकिस्तान (मेडल और $75,000, लगभग 67 लाख रुपये)
  • प्लेयर ऑफ द मैच: तिलक वर्मा (लगभग 5 लाख रुपये, ट्रॉफी)
  • वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: कुलदीप यादव ($15,000, लगभग 13 लाख रुपये)
  • प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: अभिषेक शर्मा ($15,000, लगभग 13 लाख रुपये, SUV कार, ट्रॉफी)
  • गेमचेंजर ऑफ द मैच: शिवम दुबे (3 लाख 10 हजार रुपये, ट्रॉफी)
  • सुपर सिक्सर ऑफ द मैच: तिलक वर्मा (लगभग 3 लाख रुपये)

ऐसा रहा फाइनल मैच का हाल

147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 20 रन पर अभिषेक शर्मा 5, शुभमन गिल 12 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 1 के रूप में तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 57 और शिवम दुबे के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर भारत को 5 विकेट से जीत दिला दी। सैमसन 21 गेंद पर 24 और शिवम दुबे 22 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 53 गेंद पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 69 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ रिंकू सिंह 1 गेंद पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। विजयी चौका रिंकू के बल्ले से निकला। भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को साहिबजादा फरहान और फखर जमान की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। साहिबजादा फरहान 38 गेंद पर 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 57 रन बनाकर आउट हुए। भारत के खिलाफ यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था। फखर जमान 35 गेंद पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिका और पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई।

भारत के लिए कुलदीप यादव ने फिर बेहतरीन गेंदबाजी की। कुलदीप ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। वरुण च्रकवर्ती ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए।