
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक रिश्तों के कारण इस साल होने वाले एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट खटाई में पड़ता नजर आ रहा था लेकिन शुक्रवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के तहत संयुक्त अरब अमीरात (UAE) इस टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी 12 से 28 सितंबर तक करने के लिए तैयार हो गया है। हालांकि तय कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना है, जो मुश्किल लग रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, यूएई जैसे देश भाग लेते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच पिछले साल ये समझौता हुआ था कि वे एक-दूसरे के देश में खेलने के लिए नहीं जाएंगे। ऐसे में दोनों टीमें तटस्थ स्थल पर खेलती हैं। पाकिस्तान ने पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की थी लेकिन भारत के सभी मैच यूएई में खेले गए थे। ऐसे में यूएई एशिया कप के आयोजन के लिए भी अच्छा विकल्प माना जा रहा है।
एशिया कप की मेजबानी और पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर अभी तक बीसीसीआइ ने अपना स्पष्ट रुख जाहिर नहीं किया है। हालांकि कुछ समय पहले बीसीसीआइ सचिव देवाजीत सेकिया ने कहा था कि भारत इस टूर्नामेंट से हट नहीं रहा है लेकिन उन्होंने मेजबानी पर कहा कि इस बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी।
Published on:
28 Jun 2025 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
