5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2022: जानें किस टीम ने जीता है सबसे ज्यादा बार एशिया कप, देखें लिस्ट

एशिया कप 2022 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। इस बार यह श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में 27 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा। इस आर्टिकल में जानिए कि एशिया कप को किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है

2 min read
Google source verification
Asia Cup Winner List

Asia Cup 2018 Winner India

Asia Cup Winner List: आपको बता दें कि पहली बार एशिया कप 1984 में खेला गया था। साथ ही अब तक इस टूर्नामेंट में 14 सीजन खेले जा चुके हैं और 15वां सीजन T20 फॉर्मेट में श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में होने को तैयार है। बता दें कि पहले यह टूर्नामेंट श्रीलंका में ही होना था लेकिन खराब आर्थिक हालातों के चलते इसे यूएई शिफ्ट करने का फैसला किया गया। बता दें कि यह टूर्नामेंट 2016 से पहले 50 ऑवर फॉर्मेट में खेला जाता था लेकिन 2016 में पहली बार इसे T20 फॉर्मेट में खेला गया। इसके बाद से इसका आयोजन करने वाली संस्था एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अपने शेड्यूल के हिसाब से इसे टी20 और वनडे में कराने का फैसला किया। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एशिया कप किस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है

एशिया कप में भारतीय टीम सबसे सफल

बता दें कि एशिया कप को सबसे ज्यादा बार भारतीय टीम ने जीता है। 1984 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को पहली बार भी भारतीय टीम ने जीता था और अब तक खेले गए 14 सीजन में भारतीय टीम में कुल 7 बार एशिया के इस बड़े टूर्नामेंट को जीता है। भारत 2018 में आखिरी बार खेले गए एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन भी है।

इस बार भारत और पाकिस्तान इस बार टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। यह टूर्नामेंट आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों के लिहाज से काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। टूर्नामेंट 27 अगस्त 2022 को शुरू होकर 11 सितंबर 2022 को खत्म होगा, जब फाइनल में टीमें खेलेंगी।

यह भी पढ़ें : टूटने से बचा युवराज सिंह का रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने 1 ओवर में कूट दिए 34 रन

Asia Cup Winner List 1984 to 2022:





































































































YearsWinner NameRunner-up NameHost Country
1984IndiaSrilankaUAE
1986SrilankaPakistanSrilanka
1988IndiaSrilankaBangladesh
1991IndiaSrilankaBangladesh
1995IndiaSrilankaUAE
1997SrilankaIndiaSrilanka
2000PakistanSrilankaBangladesh
2004SrilankaIndiaSrilanka
2008SrilankaIndiaPakistan
2010IndiaSrilankaSrilanka
2012PakistanBangladeshBangladesh
2014SrilankaPakistanBangladesh
2016IndiaBangladeshBangladesh
2018IndiaBangladeshUAE
2022TBATBASrilanka