scriptश्रीलंका क्रिकेट टीम के बाद वनडे में Team India का रिकॉर्ड सबसे खराब, देखें रोचक आंकड़े.. | Asian teams lose most ODI matches in international cricket | Patrika News

श्रीलंका क्रिकेट टीम के बाद वनडे में Team India का रिकॉर्ड सबसे खराब, देखें रोचक आंकड़े..

locationनई दिल्लीPublished: Jun 30, 2019 04:58:43 pm

Submitted by:

Manoj Sharma Sports

ODI Cricket में Sri Lanka टीम ने हारे हैं सबसे ज्यादा मुकाबले।
श्रीलंका के बाद INDIA-PAK सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें।

Indian Cricket Team

नई दिल्ली। इंग्लैंड एंड वेल्स में क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आयोजन हो रहा है। वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस काफी रोचक हो गई है। पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ही अंतिम चार में जगह पक्की कर सकी है।

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम भी लगभग सेमीफाइनल के मुहाने पर ही खड़ी है और एक जीत उसे इसमें कामयाबी दिला देगी। तीसरे स्थान के लिए न्यूजीलैंड का दावा काफी मजबूत नजर आ रहा है। वहीं चौथे स्थान के लिए मेजबान इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में जंग छिड़ी हुई है।

हर प्लेटफॉर्म पर हिट है INDIA vs PAKISTAN मुकाबला, आंकड़े देख खुद हो जाएंगे हैरान

वनडे वर्ल्ड कप के इस रोचक सफर में हम आपके लिए लाए हैं एक खास ख़बर। ये ख़बर जुड़ी है वनडे मैचों में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों के आंकड़े से। आपको जानकर हैरानी होगी कि वनडे मैचों में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड एशियन टीमों के नाम दर्ज है।

श्रीलंकाई टीम हारी सबसे ज्यादा मैचः

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दर्ज है। टीम ने अब तक कुल 842 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से उसे 418 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

पाक बल्लेबाज बाबर आजम ने विराट कोहली को भी छोड़ दिया पीछे

दूसरे नंबर पर भी एशियाई टीम भारत का नंबर है जो कुल 971 वनडे मैच खेलकर 417 वनडे हार चुका है। तीसरे नंबर पर भी एशिया की ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम है जो 923 मैच खेलकर 413 मैचों में हार का कड़वा स्वाद चख चुकी है।

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमेंः

कुल मैचहारटीम
842418श्रीलंका
971417भारत
923413पाकिस्तान
805373वेस्ट इंडीज
764371न्यूजीलैंड
523367जिम्बाब्वे
739333इंग्लैंड
939324ऑस्ट्रेलिया
368236बांग्लादेश
618215साउथ अफ्रीका
World Cup Record: जयसूर्या के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने शाकिब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो