
Asif Ali
इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आसिफ अली पर मुसिबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, आसिफ अली की 2 साल की बेटी नूर फातिमा का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक, नूर फातिमा कैंसर से पीड़ित थी और अमरीका के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। बेटे को कैंसर होने की जानकारी आसिफ अली ने कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर दी थी। उनकी बेटी का कैंसर स्टेज चौथा था।
इंग्लैंड दौरे से वापस लौटे आसिफ अली
बेटी के निधन के बाद आसिफ अली इंग्लैंड दौरे को बीच में ही छोड़कर अपने वतम लौट गए हैं। रविवार देर रात इस्लामाबाद यूनाइटेड (पाकिस्तान सुपर लीग में आसिफ अली की टीम) ने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर इस दुखद खबर की पुष्टि की। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आसिफ अली की बेटी की मृत्यु पर ISLU परिवार अपना शोक व्यक्त करता है। आसिफ और उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं। आसिफ विश्वास और हौसले की जबरदस्त मिसाल हैं। वह हम सभी के लिए प्रेरमादायी हैं।'
मैच के बाद मिली बेटी के जाने की खबर
आपको बता दें कि इस दुखद खबर के आने से पहले आसिफ रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 5वें वनडे मैच में प्लेइंग XI का हिस्सा थे। उन्होंने इस मैच में 22 रन बनाए, पाकिस्तान की टीम 54 रन से यह मैच हार गई। 5 मैचों की इस सीरीज में अली सभी मैचों में खेले थे उन्होंने इस सीरीज में 2 अर्धशतक भी बनाए। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम 4-0 से हार गई।
आसिफ अली ने दी थी बेटी को कैंसर होने की जानकारी
इंग्लैंड दौरे पर आने से पहले 27 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपनी बेटी के कैंसर से इलाज के संदर्भ में एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, उनकी बेटी चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रही है और हमने उसे इलाज के लिए अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरी बेटी के लिए आप सब दुआ करना।
Updated on:
20 May 2019 06:20 pm
Published on:
20 May 2019 12:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
