
AU-W vs EN-W
Australia women vs England women: ऑस्ट्रेलिया वुमेन और इंग्लैंड वुमेन के बीच आज से एडिलेड के ओवल मैदान पर तीन मैचों के टी 20 सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमों के पास शानदार खिलाड़ियों की भरमार है और दोनों ही कागज पर भी काफी मजबूत नजर आती हैं। दोनों ही टीमों के बीच आज मजेदार मैच होने की संभावना है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाज बेथ मूनी की कमी खलेगी, जो उनके लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही थीं। हाल ही में एक नेट सत्र के दौरान उनके जबड़े पर चोट लगी थी जिसके चलते ग्रेस हैरिस ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में रिप्लेस किया है।
ग्रेस हैरिस भी शानदार खिलाड़ी हैं और महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हैं उन्होंने जमकर रन बरसाए थे। हैरिस को टीम में शामिल करना कोई आश्चर्य की बात नहीं थी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे। ग्रेस हैरिस आज के मैच में महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकती हैं। इस बीच, इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने अपने खिलाड़ियों से परिस्थितियों की परवाह किए बिना मैदान पर एग्रेसिव क्रिकेट खेलने के लिए कहा है। मजबूत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के सामने इंग्लैंड अपने कप्तान, Nat Sciver और Danni Wyatt पर बहुत अधिक निर्भर करेगा।
Pitch Report: एडिलेड के ओवल के मैदान पर बल्लेबाजों को मदद मिलना तय है। बल्लेबाजी के लिए विकेट अच्छा है। हालांकि, इस मैच में स्पिनर्स की भूमिका अहम साबित हो सकती है। जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है।
AU-W vs EN-W Dream11 Team: एलिसा हीली (captain), मेग लैनिंग, डेनियल वायट, राचेल हेन्स, एलिसे पेरी, हीथर नाइट (vc), नताली साइवर, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, सोफी एक्लेस्टोन, अन्या
श्रुबसोल
AU-W vs EN-W Dream11 Team: एलिसा हीली, सोफी डंकले, मैग लैनिंग, डेनियल वायट (captain), रेचल हेन्स, हीथर नाइट (vc), नैटी सिवर, एश गार्डनर, जैस जोनासेन, सोफी एक्लेस्टन और मेगन शूट।
Published on:
20 Jan 2022 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
