19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अश्विन से गेंदबाजी का पाठ सीख ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ झटके 8 विकेट

यूएई दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया टीम पाकिस्तान ए के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Oct 01, 2018

RAVICHANDRAN ASHWIN

अश्विन से गेंदबाजी का पाठ सीख ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ झटके 8 विकेट

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया टीम यूएई पहुंच गई है जहां वह पाकिस्तान के खिलाफ एक चार दिवसीय अभ्यास मैच, 2 टेस्ट और 3 T20 मुकाबले खेलेगी। चार दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन स्टंप्स पर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाकिस्तान 'ए' के पहले इनिंग के 278 के जवाब में 2 विकेट खोकर 207 रन बना लिए हैं। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने मैच में मजबूत स्थिति बना ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर शॉन मार्श 54 और मिचेल मार्श 53 रन बनाकर खेल रहे थे साथ ही एरॉन फिंच ने 54 रनों की पारी खेली।


ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने झटके 8 विकेट-
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार स्पिनर नाथन लायन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान ए के खिलाफ 8 विकेट झटके। उन्होंने 39.1 ओवर गेंदबाजी कर 103 रन दिए और 8 विकेट झटके। बचा हुआ एक विकेट मिचेल स्टार्क और एक जॉन हॉलैंड को मिला। लायन की गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान ए को 278 रन पर रोका।पाकिस्तान के अबीद अली ने 85 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शमी असलम ने 51 रनों की पारी खेली।

अश्विन को दिया सफलता का श्रेय-
आप को बता दें कि इस अभ्यास मैच के पहले दिन नाथन लायन ने अपनी सफलता का श्रेय भारत के स्टार गेंदबाज़ अश्विन को दिया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे पहले दिन विकेट से इतनी स्पिन की उम्‍मीद नहीं थी। मैंने गेंदबाजी का लुत्‍फ उठाया। पांच विकेट लेना निश्चिततौर पर अच्‍छा है लेकिन मुझे लगता है कि मैंने पिछले 24 महीनों में कड़ी मेहनत की है। उपमहाद्धीप में गेंदबाजी कैसे की जाती है इस पर मैंने बहुत काम किया है। मैंने अश्विन के कई वीडियो देखे हैं कि वो कैसे इन हालातों में गेंदबाजी करते हैं। फिर मैंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया जिसका नतीजा ये है। इस समय मैं अपनी गेंदबाजी से बहुत खुश हूं। मैं अपनी गेंदबाजी के प्रति आश्‍वस्‍त हूं।