scriptAUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, मिचेल मार्श ने खेली 177 रन की तूफानी पारी | aus vs ban world cup 2023 australia beats bangladesh by 8 wkts mitchell marsh century | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, मिचेल मार्श ने खेली 177 रन की तूफानी पारी

Australia Beats Bangladesh: बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 307 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसे ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने 44.4 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्‍ट्रेलिया की इस जीत के हीरो मिचेल मार्श रहे, जिन्‍होंने नाबाद 177 रन की शानदार पारी खेली।

Nov 11, 2023 / 06:33 pm

lokesh verma

australia-beats-bangladesh.jpg

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, मिचेल मार्श ने खेली 177 रन की तूफानी पारी।

Australia Beats Bangladesh: वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैचों का 43वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 307 रनों का लक्ष्य रखा था। ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने इस लक्ष्‍य को 44.4 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 132 गेंदों पर 17 चौके और 9 छक्‍कों की मदद से नाबाद 177 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 61 गेंदों पर 53 रन तो स्‍टीव स्मिथ ने 64 गेंदों पर 63 रन की नाबाद पारी खेली।

बांग्‍लादेश के 307 रनों के लक्ष्‍य का पीछो करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को अच्‍छी शुरुआत नहीं मिली। ऑस्‍ट्रेलिया का पहला विकेट तीसरे ही ओवर में महज 12 के स्‍कोर पर गिर गया। फिर डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के बीच 120 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया का दूसरा विकेट 22वें ओवर की पहली गेंद पर 132 के स्‍कोर पर वॉर्नर के रूप में गिरा। वॉर्नर ने 61 गेंद पर छह चौकों की सहायता से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

8 विकेट से जीता ऑस्‍ट्रेलिया

ऑस्‍ट्रेलिया के दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए स्‍टीव स्मिथ और मिचेल मार्श के बीच नाबाद 175 रन की साझेदारी हुई और ऑस्‍ट्रेलिया ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। मिचेल मार्श 132 गेंदों पर 17 चौके और 9 छक्‍कों की मदद से 177 रन पर नाबाद रहे तो स्‍टीव स्मिथ 64 गेंदों पर 4 चौके और सिक्‍स की मदद से 63 रन पर नाबाद रहे।

बांग्लादेश ने विकेट खोकर 306 रन बनाए

इससे पहले बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 306 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धतक लगाया है। हृदोय ने 79 गेंद पर पांच चौके और दो सिक्स की मदद से 74 रनों की पारी खेली है। उनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 57 गेंद पर छह चौके की मदद से 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर एडम जाम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके।

हृदोय ने वनडे करियर का छठा और विश्व कप करियर का पहला अर्धशतक लगाया। इसके अलावा तंजीद हसन ने 36, लिटन दास ने 36, महमूदुल्लाह ने 32, मुशफिकुर रहीम ने 21, मेहदी हसन मिराज ने 29, नसुम अहमद ने सात रन की पारी खेली। महेदी हसन दो रन और तास्कीन अहमद शून्य पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन एबॉट और एडम जाम्पा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मार्कस स्टोइनिस को एक विकेट मिला।

Hindi News/ Sports / Cricket News / AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, मिचेल मार्श ने खेली 177 रन की तूफानी पारी

ट्रेंडिंग वीडियो