
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड। (Photo Credit- Cricket Australia @X)
Aus vs Eng 5th Test Day 3 Highlights: एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 384 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ट्रैविस हेड के शानदार शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 318 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। अब वह मेहमान टीम से सिर्फ 66 रन पीछे है। हेड ने 166 गेंदों पर 24 चौके और एक छक्के की मदद से 163 रनों की पारी खेलते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस शतक के साथ वह स्टीव वॉ और मैथ्यू हेडन जैसे महान खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गए हैं।
7 - स्टीव वॉ
7 - मैथ्यू हेडन
7 - जस्टिन लैंगर
7 - डेविड वॉर्नर
7 - ट्रैविस हेड
71.1% - एडम गिलक्रिस्ट, पर्थ (वाका), 2006/07
56.9% - ट्रैविस हेड, पर्थ (ऑप्टस), 2025/26
56.3% - ट्रैविस हेड, एडिलेड ओवल, 2025/26
48.1% - बेन स्टोक्स, लॉर्ड्स, 2023
47.9% - ट्रैविस हेड, सिडनी, 2025/26
(अटैकिंग शॉट्स वाली गेंदों का प्रतिशत)
Updated on:
06 Jan 2026 08:37 am
Published on:
06 Jan 2026 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
