28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS vs ENG Pitch Report: जोफ्रा आर्चर बरपाएंगे कहर या ट्रेविस हेड और मैक्सवेल की आएगी आंधी? जानें लाहौर की पिच से किसे मिलेगी मदद

Champions Trophy 2025, Lahore Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे दिग्गज टीमें, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आमने सामने होंगी।

2 min read
Google source verification
AUS vs ENG Pitch Report

Gaddafi Stadium, Lahore Pitch Report For AUS vs ENG: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शनिवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में दुनिया की दो सबसे ताकतवर टीमें आमने सामने होंगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमों का पिछला आईसीसी वनडे इवेंट एक दूसरे से अलग रहा था, जहां ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्डकप 2023 के फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था तो इंग्लैंड उस टूर्नामेंट के पहले राउंड से बाहर हो गई थी।

हालांकि दोनों टीमों का हालिया प्रदर्शन एक जैसा रहा है। श्रीलंका ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ किया तो भारतीय टीम से इंग्लैंड को भी 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें अपनी पिछली सीरीज को भुलाकर आईसीसी इवेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। दोनों टीमें लाहौर में दोपहर 2.30 से मैदान पर उतरेंगी और टॉस 2 बजे होगा।

कैसी होगी लाहौर की पिच?

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच धीमी होती है, जहां तेज गेंदबाजों को अमुमन उछाल मिलती है। यहां बल्लेबाजी करना काफी आसान होता है और यही वजह है कि इस पिच पर गेंदबाजी के दौरान गेंदबाजों को अपनी लाइन और लेंथ को बेहतर रखना होता है। मैच जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने लगती है। अब तक यहां 74 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 37 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो 35 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता हासिल हुई है। पहली पारी का औसत स्कोर 253 रन है लेकिन आधुनिक क्रिकेट को देखते हुए 300 के आसपास का स्कोर बन सकता है। दूसरी पारी में अगर गेंदबाजी सही लाइन और लेंथ पर नहीं हुई तो यह रन चेज भी हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी।

इंग्लैंड की पूरी टीम

फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, टॉम बैंटन और गस एटकिंसन।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ भी फ्लॉप हुए विराट तो अनिल कुंबले ने दे डाली ऐसी सलाह